1 भाजपा, 2 बसपा और एक निर्दलीय को कांग्रेस ने दिया टिकट, राजेंद्र राठौड़ के सामने नरेंद्र बुडानिया को उतारा
तीसरी में लिस्ट में भाजपा से कांग्रेस में शामिल हुई शोभारानी को धौलपुर से टिकट दिया गया है। जबकि बसपा से आए दो विधायक वाजिव अली को नगर और लाखन सिंह को करौली से टिकट दिया गया है।
08:22 PM Oct 26, 2023 IST
|
Kunal Bhatnagar
Rajasthan Election 2023: राजस्थान में ईडी की कार्रवाई के बीच में कांग्रेस ने अपनी तीसरी लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में 19 उम्मीदवारों के नाम शामिल है। तीसरी में लिस्ट में भाजपा से कांग्रेस में शामिल हुई शोभारानी को धौलपुर से टिकट दिया गया है। जबकि बसपा से आए दो विधायक वाजिव अली को नगर और लाखन सिंह को करौली से टिकट दिया गया है। वहीं, निर्दलीय विधायक रामकेश मीणा को कांग्रेस पार्टी ने गंगापुर सिटी से मैदान में उतारा है।
संकट के समय साथ देने वालों के नाम भी लिस्ट में शामिल
- बीजेपी से आई शोभारानी कुशवाहा को धौलपुर से टिकट
- बसपा से आए वाजिब अली को नगर और लाखन सिंह मीणा को करौली से टिकट
- निर्दलीय रामकेश मीणा को गंगापुर सिटी से टिकट
कांग्रेस की दूसरी लिस्ट में शामिल थे 5 निर्दलीय विधायक
- संयम लोढ़ा – सिरोही
- ओपी हुड़ला – महुवा
- बाबूलाल नागर – दूदू
- लक्ष्मण मीणा – बस्सी
- खुशवीर जोजावर – मारवाड़ जंक्शन
Next Article