JEE-Advanced : IIT जाने के लिए इस बार जूझेंगे 1.9 लाख स्टूडेंट्स, छह साल में हाईएस्ट
JEE-Advanced : जयपुर। इंजीनियरिंग शिक्षा के बेंचमार्क देश के आईआईटीज में प्रवेश के लिए इस बार हाथ आजमाने जा रहे स्टूडेंट्स का आंकड़ा पिछले पांच वर्ष बाद सर्वाधिक है। आईआईटी गुवाहाटी की ओर से 4 जून को आयोजित हो रही जेईई-एडवांस्ड के लिए 1 लाख 90 हजार स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन करवाया है। हालांकि, जेईई-मेंस के आधार पर इस परीक्षा के लिए टॉप 2 लाख 50 हजार स्टूडेंट्स को क्वालिफाई किया गया है जिनमें से 60 हजार स्टूडेंट्स ने आईआईटी में जाने में रुचि नहीं दिखाई। इसके बावजूद एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन करवाने वाले छात्र पिछले छह वर्षों में सर्वाधिक हैं।
क्वालिफाइड स्टूडेंट्स की संख्या से देखें तो इस बार 76 फीसदी स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन करवाया है। इससे पहले वर्ष 2017 में 77.17 प्रतिशत छात्रों ने परीक्षा के लिए आवेदन किया था। गौरतलब है कि जेईईएडवांस्ड देश के आईआईटीज में अंडर ग्रेजुएट कोर्सेस में प्रवेश के लिए आयोजित होता है। मेंस के स्कोर के आधार पर क्वालिफाई करने वाले छात्र जेईई-एडवांस्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं।
44 हजार गर्ल स्टूडेंट्स रजिस्टर्ड
जेईई एडवांस्ड के लिए क्वालिफाइड 60 हजार लड़कियाें में से 44 हजार ने आवेदन किया है। 1.96 क्वालिफाइड लड़कों में से 1.46 लड़कों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। 100 से अधिक विदेशी नागरिकों ने जेईई एडवांस्ड के लिए पंजीकरण कराया है, जबकि भारत के लगभग 400 विदेशी नागरिक (ओसीआई) और भारतीय मूल के व्यक्ति (पीआईओ) उम्मीदवारों ने आवेदन किया है। परीक्षा के लिए देश से बाहर कोई केंद्र नहीं बनाया गया है।
दो शिफ्ट में होगा एग्जाम
जेईई-एडवांस्ड 4 जून को दो शिफ्ट में आयोजित होगा। पहला पेपर सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक व दूसरा पेपर दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक होगा। दोनों पेपर्स में उपस्थित होना सभी उम्मीदवारों के लिए अनिवार्य है। जेईई एडवांस्ड एडमिट कार्ड आधिकारिक पोर्टल पर 29 मई से उपलब्ध कराए जाएंगे।
प्रेक्टिस टेस्ट पेपर जारी
आईआईटी गुवाहाटी ने जेईई एडवांस्ड के प्रैक्टिस पेपर जारी कर दिए हैं। ऑफिशियल टेस्ट पेपर्स का स्टूडेंट्स काफी समय से इंतजार कर रहे थे। पेपर जारी होने के बाद अब एग्जाम में शामिल हाेने जा रहे स्टूडेंट्स आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in के माध्यम से पेपर-1 और पेपर2 की परीक्षा का मॉक टेस्ट दे सकते हैं।
पिछले छह साल के आंकड़े
2018- 71.70 %
2019- 71.10 %
2020- 64.10 %
2021- 58.10 %
2022- 61.50 %
ये खबर भी पढ़ें:-RU की ग्लोबल रैंकिंग एक साल में गिरी 82 पायदान!