होमइंडिया
राज्य | राजस्थानमध्यप्रदेशदिल्लीउत्तराखंडउत्तरप्रदेश
मनोरंजनटेक्नोलॉजीस्पोर्ट्स
बिज़नेस | पर्सनल फाइनेंसक्रिप्टोकरेंसीबिज़नेस आईडियाशेयर मार्केट
लाइफस्टाइलहेल्थकरियरवायरलधर्मदुनियाshorts

ग्रामीण ओलंपिक : तीसरे चरण में 34 हजार खिलाड़ियों के बीच रोचक मुकाबले

09:58 AM Oct 01, 2022 IST | Jyoti sharma

राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों में जिला स्तरीय प्रतियोगिता का शनिवार को समापन होगा। जिला स्तरीय प्रतियोगिता में प्रदेश भर में 3 हजार 108 टीमें के बीच मुकाबले हो रहे हैं। इनमें 34 हजार खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बीकानेर, हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर में जिला स्तरीय प्रतियोगिता के समापन समारोह में शामिल होंगे। जयपुर के एसएमएस स्टेडियम में जिला स्तरीय प्रतियोगिता का समापन होगा। जिला स्तर पर विजेता टीमों के बीच 10 अक्टूबर से मुकाबले शुरू होंगे, वहीं राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों का समापन 13 अक्टूबर को होगा।

SMS स्टेडियम में हो रहे हैं खिताबी मुकाबले

जिला स्तरीय राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों की महिला टेनिस बॉल क्रिके ट के खिताबी मुकाबले में जालसू ने जोबनेर को एक तरफा मुकाबले में आसानी से 98 रनों से हराकर चैंपियन बनी, वहीं महिला खो-खो प्रतियोगिता में ददू ने झोटवा ू ड़ा को 1 पारी और 18 अंकों से हराकर खिताब जीता, वहीं अन्य खेलों में खिलाड़ियों के बीच रोचक मुकाबले हुए। प्रतियोगिता में 22 ब्लॉक की करीब 168 टीमें में 1860 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक के तीसरे चरण में प्रदेशभर के 33 जिलों में आयोजित हो रही प्रतियोगिताओं में 34 हजार 494 खिलाड़ी खेलेंगे।

सीएम आज करेंगे समापन

जिला स्तरीय प्रतियोगिता के शुभारंभ में शामिल नहीं होने के बाद अब शनिवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बीकानेर के करणी स्टेडियम में सुबह 11 बजे शामिल होंगे। इसके बाद दोपहर डेढ़ बजे हनुमानगढ़ में राजीव गांधी स्टेडियम में ग्रामीण ओलंपिक में शामिल होंगे। साढ़े तीन बजे गंगानगर के अंबेडकर ग्राउंड में ग्रामीण ओलंपिक के समापन समारोह में शामिल होंगे। राज्यस्तर के मुकाबले 10 से राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक का समापन पहले 5 अक्टूबर को होना था। इसमें राज्य स्तर की प्रतियोगिता 2 अक्टूबर से शुरू होनी थी, लेकिन अब तिथियों में बदलाव कर दिया गया है। अब 10 अक्टूबर से राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिताएं प्रारंभ होगी। 13 अक्टूबर को ग्रामीण ओलंपिक का समापन होगा।

यह भी पढ़े- सियासी घमासान के बीच राजस्थान में तेज हुआ तबादलों का दौर, मंत्री-विधायक मनपसंद पोस्टिंग दिलाने में जुटे

Next Article