For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

जब जोबनेर में पारा कम था तो किशनगढ़ में 100% फसल का खराबा कैसे! कलेक्टर ने अधिकारियों को लगाई फटकार

जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने पूछा कि किशनगढ़ से अधिक न्यूनतम तापमान जोबनेर में था फिर किशनगढ़ में सौ प्रतिशत फसल कैसे खराब हुई?
08:26 AM Jan 25, 2023 IST | Anil Prajapat
जब जोबनेर में पारा कम था तो किशनगढ़ में 100  फसल का खराबा कैसे  कलेक्टर ने अधिकारियों को लगाई फटकार

जयपुर। जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने पूछा कि किशनगढ़ से अधिक न्यूनतम तापमान जोबनेर में था फिर किशनगढ़ में सौ प्रतिशत फसल कैसे खराब हुई? इसकी मौके पर जाकर गिरदावरी करवाएं। राजपुरोहित ने यह सवाल राजस्व अधिकारियों द्वारा जारी रिपोर्ट पर उठाया। वे मंगलवार को भू-आवंटन, भू-रूपान्तरण, नामान्तरण एवं औद्योगिक प्रयोजनार्थ भू-संपरिवर्तन सहित सभी तरह के लम्बित राजस्व प्रकरणों की समीक्षा बैठक ले रहे थे। इस दौरान उन्होंने जयपुर जिले में बढ़ते राजस्व मामलों और राजस्व विभाग के अधिकारियों द्वारा लापरवाही बरतने पर कई एसडीएम और तहसीलदारों की जमकर खिंचाई की।

Advertisement

दरअसल उन्होंने पेंडेंसी के मामलों पर सख्त रुख अपनाते हुए सभी एसडीएम और तहसीलदारों को जल्द निस्तारण करने के आदेश दिए, साथ ही उन्होंने लंबित पड़े कुर्रेजात के मामलों को भी त्वरित गति से निस्तारित करने के निर्देश दिए, ताकि आमजन को जल्द से जल्द राहत प्रदान की जा सके। उन्होंने कहा कि राजस्व अधिकारी रास्ता संबंधी सभी प्रकार के प्रकरणों का प्राथमिकता से निस्तारण करें। बैठक में जयपुर जिले के एसडीएम, तहसीलदार के अलावा कई अधिकारी मौजूद रहे।

राजस्व बिन्दुओं पर प्रजेंटेशन

बैठक में तीन उपखण्ड अधिकारियों ने अलग-अलग राजस्व बिन्दुओं पर प्रजेंटशे न दिया।पावटा उपखण्ड अधिकारी, राजवीर यादव ने राजस्थान काश्तकारी अधिनियम की धारा-251ए (रास्ता संबंधी प्रकरण), उपखण्ड अधिकारी, बस्सी शिवचरण शर्मा ने सीमाज्ञान एवं पत्थरगढ़ी और उपखण्ड अधिकारी चाकसू अशोक कुमार ने राजस्थान भू राजस्व अधिनियम की धारा-136 (रिकॉर्ड दुरस्तीकरण) पर कलक्टर के समक्ष अपना प्रस्तुतिकरण दिया।

आमेर में सर्वाधिक पेंडेंसी, जल्द करें निस्तारण

आमेर में सबसे ज्यादा एक पक्षीय फै सले हुए हैं, जिस पर आमेर एसीएम ने बताया कि वहां मुकदमों के बाद दसरा पक्ष आया ही नहीं, जिसके चलते यह फै सले हुए। कलेक्टर ने आमेर में 16 और 17 सीसी के सबसे अधिक पेंडेंसी पर एसडीएम अर्शदीप बरार को जल्द ही कार्यवाही करने एवंकुर्रेजात के मामलों को जल्द ही निस्तारण करने का निर्देश दिए

सप्ताह में पांच दिन लें कोर्ट

बैठक के दौरान कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को सप्ताह में कम से कम 5 बार कोर्ट लेने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने पावटा उपखण्ड अधिकारी राजवीर यादव को जनवरी महीने में जयपुर में सर्वाधिक राजस्व प्रकरणों के निस्तारण करने के लिए सम्मानित किया। उन्होंने अधिकारियों को प्रदर्शन बेहतर करने एवं लंबित प्रकरणों को जल्द से जल्द निस्तारित करने के निर्देश भी दिए।

सब्जियों के खराबे की भी मांगी रिपोर्ट

राजधानी के चौमूं के अलावा कई इलाकों में पाले से किसान की सब्जियां खराब हुई हैं, जिसको लेकर कलेक्टर ने गिरदावरी के आदेश दिए। गौरतलब है कि सब्जियां बीमा के दायरे में नहीं आती हैं, मगर प्रशासन द्वारा किसानों को एचडीआरएफ की तरफ से मुआवजा दिलवाने की पहल की योजना बनाई जा रही है। अधिकारियों ने बताया कि सब्जियों में टमाटर की पैदावार पर सबसे अधिक फर्क पड़ा है। इसके अलावा किसानों ने जिस फसल को नहीं ढंका उसमें नुकसान हुआ है।

.