ठंड ने ठिठुराया: जोबनेर में टूटा का रिकॉर्ड… पारा माइनस 4 डिग्री, जयपुर में 2017 के बाद जनवरी का सबसे कम तापमान
जयपुर। नए साल में राजस्थान में सर्दी का सितम भी बढ़ने लगा है। प्रदेश में कड़ाके की ठंड से आम जन का जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। शीतलहर के चलते कड़ाके की ठंड का असर बढ़ रहा है। बुधवार को जोबनेर में पारा जमाव बिंदु से 4 डिग्री नीचे दर्ज हुआ, यह यहां 25 साल का सबसे कम तापमान का नया रिकॉर्ड है। इससे पहले दिसंबर 2022 में यह -5 डिग्री था। फतेहपुर शेखावाटी में लगातार दूसरे दिन तापमान जमाव बिंदु के नीचे -0.7 डिग्री, जैसलमेर के मोहनगढ़ में न्यूनतम पारा -1 डिग्री, चूरू -0.5 डिग्री, माउंट आबू 0 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।
कंपकंपाती ठंड ने आम लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल कर दिया है। जमाव बिंदु वाले इलाकों में कहीं बर्तन में रखा पानी बर्फ बन गया, तो कहीं कारों के ऊपर मोटी बर्फ की चादर छा गई। तेज ठंड से बचने के लिए लोग अलाव और हीटर का सहारा ले रहे हैं। दूसरी तरफ, कोहरे के कारण वाहन चालकों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। राजधानी समेत बीकानेर, भरतपुर और कोटा संभाग के कुछ भागों में बुधवार को घना कोहरा छाया रहा।
गुलाबी नगरी में रही सबसे ठंडी रात
राजधानी में 2017 के बाद जनवरी में बुधवार को सबसे काम तापमान 4.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। यहां सुबह के वक्त घरों से बाहर निकलने वालों की संख्या में कमी रही। लोग ऑफिस के लिए निकले, मगर पूरी तरह गर्म कपड़ों से पैक होकर। हालांकि तेज और गलन भरी सर्दी से लोगों को दोपहर बाद गुनगुनी धूप निकलने से हल्की राहत तो मिली, लेकिन ठंडी हवाओं ने इसमें खलल डाला। राजधानी में इससे पहले 2017 में 11 जनवरी को तापमान 3.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ था। जयपुर के अलावा भीलवाड़ा, कोटा, बूंदी, बाड़मेर, जैसलमेर, धौलपुर, टोंक और बारां में भी रात इस सीजन में सबसे ठं डी रही।
इन जिलों में शीतलहर का येलो अलर्ट
मौसम विभाग ने गुरुवार तक शीत लहर का येलो अलर्ट अलर्ट जारी किया है जिनमें प्रदेश के करीब डेढ़ दर्जन जिले शामिल हैं। विभाग ने अलवर, भरतपुर, धौलपुर, झुंझुनूं, करौली, सीकर, चूरू, सवाई माधोपुर, कोटा, बीकानेर, हनुमानगढ़, नागौर, श्रीगंगानगर समेत अन्य जिलों में चेतावनी जारी की है। विभाग के अनुसार आगामी दिनों में घना कोहरा और शीतलहर का प्रकोप तेज होगा एवं पाला पड़ना भी शुरू हो गया है।
7 जनवरी से होगी तापमान में बढ़ोतरी
मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार शीतलहर से अति शीतलहर का यह दौर आगामी तीन-चार दिनों तक जारी रहेगा। प्रदेश के उत्तरी और पूर्वी भागों में कहीं -कहीं घना कोहरा छाए रहने की संभावना है। आगामी एक सप्ताह राज्य में मौसम शुष्क बना रहेगा। एक कमजोर पश्चिम विक्षोभ के प्रभाव से 7 जनवरी से न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने से शीतलहर से राहत मिलेगी।
कई जगह दृश्यता 50 मीटर से भी कम
प्रदेश में बुधवार को भी अधिकतर हिस्सों में घना कोहरा रहा। जयपुर, बीकानेर, भरतपुर व कोटा संभाग के कई जिलों कोहरे के कारण दृश्यता 100 मीटर से भी कम रही। श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ में तो ये 50 मीटर से भी कम रही। श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, झुंझुनूं, अलवर, दौसा, भरतपुर, करौली, धौलपुर, सवाई माधोपुर, कोटा, बारां, झालावाड़, बूंदी आदि शहरों में दोपहर तक जबरदस्त कोहरा छाया रहा।