CM गहलोत कल पेश करेंगे 'बचत, राहत व बढ़त' देने वाला बजट, मंत्री जोशी ने प्रदेशवासियों की दी अग्रिम बधाई
जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत 10 फरवरी यानी कल अपना 10वां बजट पेश करेंगे। इसी के साथ ही वे पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का 10 बार बजट पेश करने के रिकॉर्ड की भी बराबरी कर लेंगे। मुख्यमंत्री गहलोत ने गुरुवार को बचत, राहत और बढ़त वाले बजट-2023 को अंतिम रूप दिया। इस दौरान बजट को अंतिम रूप देने वाले अधिकारी मौजूद रहे। इधर, जलदाय मंत्री एव विधानसभा मुख्य सचेतक डॉ महेश जोशी ने कल आने वाले बजट से पहले सीएम गहलोत का आभार जताया। साथ ही बजट में मिलने वाली सौगातों के लिए प्रदेशवासियों को अग्रिम बधाई दी।
मंत्री महेश जोशी ने गुरुवार को अपने फेसबुक अकाउंट पर पोस्ट करते हुए लिखा कि देश में पहली बार कोई मुख्यमंत्री जनता की अपेक्षाओं को पूरा करने के लिए साहसिक तरीके से दृढ़ संकल्प के साथ इस तरह से बजट पेश करने जा रहे हैं। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का इस अप्रतिम प्रयास के लिए बहुत-बहुत आभार। साथ ही मुख्यमंत्री की ओर से आमजन हितार्थ पेश किए जा रहे बजट में मिलने वाली सौगातों के लिए प्रदेशवासियों को ढेर सारी अग्रिम बधाई और शुभकामनाएं। बता दें कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत 10 फरवरी को सुबह 11 बजे विधानसभा में अपना 10वां बजट पेश करेंगे। जिसका सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स फेसबुक और यूट्यूट पर लाइव प्रसारण किया जाएगा।
सीएम गहलोत ने दिया बजट-2023 को अंतिम रूप
प्रदेशवासियों के लिए बचत, राहत और बढ़त लेकर आने वाले बजट को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गुरुवार दोपहर अंतिम रूप दिया। इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य सचिव वित्त अखिल अरोड़ा, शासन सचिव वित्त (राजस्व) कृष्ण कांत पाठक, शासन सचिव वित्त (बजट) रोहित गुप्ता, शासन सचिव वित्त (व्यय) नरेश कुमार ठकराल और निदेशक (बजट) ब्रजेश शर्मा उपस्थित थे।सीएम गहलोत ने बजट तैयार करने वाले अफसरों के साथ फोटो अपलोड करते हुए ट्वीट किया कि बचत, राहत और बढ़त लाएगा राजस्थान का बजट। प्रदेश के प्रत्येक व्यक्ति की #बचतराहत बढ़त की सुनिश्चितता के संकल्प के साथ बजट 2023 को अंतिम रूप प्रदान किया।
बजट को लेकर 3 शब्दों में स्थिति साफ
सीएम गहलोत ने इस बार के बजट को वैसे तो 3 शब्दों में ही साफ कर दिया है। जिसमें उन्होंने बचत, बढ़त और राहत का प्रयोग किया था। इन तीन शब्दों से पता चल जाता है कि अशोक गहलोत का यह बजट जनता के लिए क्या-क्या लेकर आएगा। यह एक ऐसा बजट होगा जिसमें जनता बचत कर सकेगी राहत पा सकेगी और सरकारी योजनाओं पर बढ़त भी पा सकेगी। यानी अंतिम छोर तक बैठे व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंच सकेगा।