For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

CM गहलोत का प्रदेश को एक और बड़ा तोहफा, 15 अगस्त के दिन जनता को देंगे बड़ी सौगात

बजट में प्रदेश की जनता के लिए की गई निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना को धरातल पर उतारने की तैयारी कर ली गई है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जयपुर के बिरला ऑडिटोरियम में इस योजना के शुभारंभ करेंगे।
04:07 PM Aug 13, 2023 IST | Digital Desk
cm गहलोत का प्रदेश को एक और बड़ा तोहफा  15 अगस्त के दिन जनता को देंगे बड़ी सौगात

जयपुर। राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत 15 अगस्त को प्रदेश की जनता के लिए एक और निःशुल्क योजना का आगाज करने जा रहे है। बजट में प्रदेश की जनता के लिए की गई निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना को धरातल पर उतारने की तैयारी कर ली गई है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जयपुर के बिरला ऑडिटोरियम में इस योजना के शुभारंभ करेंगे।

Advertisement

क्या है निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा बढ़ती महंगाई से राहत देने के लिए राजस्थान के प्रवासियों के लिए इस योजना की शुरु की है। इस योजना के अंतर्गत प्रतिमाह परिवार को खाद्य सामग्री वितरित की जाएगी। इस योजना का लाभ लेने के लिए लगभग 90 लाख लोग अपना पंजीकरण करा चुके है।

योजना के लिए ये होनी चाहिए पात्रता

योजना का लाभ लेने के लिए व्यक्ति को राजस्थान का मूल निवासी होना जरुरी है।
योजना के लिए आवेदन करने वाले व्यक्ति के पास जनाधार कार्ड होना चाहिए।
योजना के लिए परिवार का नाम राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम में पंजीकृत होना चाहिए।

.