CM गहलोत का प्रदेश को एक और बड़ा तोहफा, 15 अगस्त के दिन जनता को देंगे बड़ी सौगात
जयपुर। राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत 15 अगस्त को प्रदेश की जनता के लिए एक और निःशुल्क योजना का आगाज करने जा रहे है। बजट में प्रदेश की जनता के लिए की गई निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना को धरातल पर उतारने की तैयारी कर ली गई है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जयपुर के बिरला ऑडिटोरियम में इस योजना के शुभारंभ करेंगे।
क्या है निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा बढ़ती महंगाई से राहत देने के लिए राजस्थान के प्रवासियों के लिए इस योजना की शुरु की है। इस योजना के अंतर्गत प्रतिमाह परिवार को खाद्य सामग्री वितरित की जाएगी। इस योजना का लाभ लेने के लिए लगभग 90 लाख लोग अपना पंजीकरण करा चुके है।
योजना के लिए ये होनी चाहिए पात्रता
योजना का लाभ लेने के लिए व्यक्ति को राजस्थान का मूल निवासी होना जरुरी है।
योजना के लिए आवेदन करने वाले व्यक्ति के पास जनाधार कार्ड होना चाहिए।
योजना के लिए परिवार का नाम राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम में पंजीकृत होना चाहिए।