होमइंडिया
राज्य | राजस्थानमध्यप्रदेशदिल्लीउत्तराखंडउत्तरप्रदेश
मनोरंजनटेक्नोलॉजीस्पोर्ट्स
बिज़नेस | पर्सनल फाइनेंसक्रिप्टोकरेंसीबिज़नेस आईडियाशेयर मार्केट
लाइफस्टाइलहेल्थकरियरवायरलधर्मदुनियाshorts

CM गहलोत आज 4 जिलों के दौरे पर, बांसवाड़ा में कैनाल का शिलान्यास और जोधपुर में हस्तशिल्प उत्सव का करेंगे उद्घाटन

सीएम गहलोत आज प्रदेश के 4 जिलों के दौरों पर रहेंगे। सीएम गहलोत बांसवाड़ा में जनता को 250 करोड़ रुपए की सौगात देंगे।
10:08 AM Jan 06, 2023 IST | Anil Prajapat

जयपुर। आगामी विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों का दौरा कर प्रदेशवासियों का मन टटोलने में लगे हुए है। सीएम गहलोत आज प्रदेश के 4 जिलों के दौरों पर रहेंगे। मुख्यमंत्री आज जोधपुर में पश्चिमी राजस्थान उद्योग हस्तशिल्प उत्सव -2023 का उद्घाटन और बांसवाड़ा के गांगड़तलाई में अपर हाई लेवल कैनाल का शिलान्यास करेंगे। वहीं, डूंगरपुर में 250 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे। बता दें कि 4 जनवरी से 3 दिवसीय 5 जिलों के दौरे पर निकले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज उदयपुर, बांसवाड़ा, डूंगरपुर और जोधपुर जिले के दौरे पर रहेंगे।

गांगड़तलाई में करेंगे अपर हाई लेवल कैनाल का शिलान्यास

सीएम गहलोत आज सुबह 11.30 बजे उदयपुर से हेलीकॉप्टर के जरिये बांसवाड़ा के लिए रवाना होंगे। जहां पर गांगड़तलाई में अपर हाई लेवल कैनाल का शिलान्यास करेंगे। साथ ही कैनाल के शिलान्यास समारोह के दौरान जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद सीएम गहलोत दोपहर बाद बांसवाड़ा से डूंगरपुर के लिए रवाना होंगे। मुख्यमंत्री 2.30 बजे डूंगरपुर के सागवाड़ा में महिपाल खेल मैदान पर आयोजित गौ-कथा नव्य महोत्सव में शिरकत करेंगे।

शाम 4.40 बजे जोधपुर पहुंचेंगे सीएम गहलोत

इसके बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत शाम चार बजे हवाई मार्ग से उदयपुर के डबोक एयरपोर्ट पहुंचेंगे। फिर विशेष विमान से शाम 4.40 बजे जोधपुर पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत शाम 6 बजे जोधपुर के रावण का चबूतरा पर होने वाले पश्चिम राजस्थान उद्योग हस्तशिल्प उत्सव-2023 का उद्घाटन करेंगे। मुख्य अतिथि के तौर पर गहलोत कार्यक्रम को भी संबोधित करेंगे। इसके बाद शाम 7.30 बजे विशेष विमान से जोधपुर से उड़ान भरकर सीएम गहलोत रात 8.15 बजे जयपुर पहुंचेंगे।

जिला कलेक्टर ने लिया हस्तशिल्प उत्सव स्थल का जायजा

जोधपुर में आज से पश्चिमी राजस्थान उद्योग हस्तशिल्प उत्सव -2023 का शुभारंभ होगा, जो 15 जनवरी तक चलेगा। सीएम गहलोत हस्तशिल्प उत्सव -2023 का उद्घाटन करेंगे। इस उत्सव में देश के अलग-अलग राज्यों से हस्तशिल्पी अपने उत्पादों के साथ पहुंच चुके है। सीएम गहलोत के दौरे से पहले सुबह जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता कार्यक्रम स्थल पहुंचे और व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि पश्चिमी राजस्थान उद्योग उत्सव की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। कार्यक्रम के लिए कार्यक्रमवार नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। उत्सव संयोजक सुनील परिहार ने तैयारियों को अंतिम रूप दिया।

Next Article