For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

कांग्रेस उम्मीदवारों को लेकर दिल्ली में मंथन, अब तक इन मंत्रियों को उतारा मैदान में, निर्दलीय पर भी मेहरबानी

रविवार को दिल्ली स्थित कांग्रेस पार्टी के मुख्यालय में स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक आयोजित की गई है. केंद्रीय चुनाव समिति की इस बैठक में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता करीब 100 उम्मीदवारों के नामों पर मंथन कर सकते हैं। कांग्रेस अब तक उम्मीदवारों की 3 सूचियां जारी कर चुकी है।
03:12 PM Oct 29, 2023 IST | Kunal Bhatnagar
कांग्रेस उम्मीदवारों को लेकर दिल्ली में मंथन  अब तक इन मंत्रियों को उतारा मैदान में  निर्दलीय पर भी मेहरबानी

Rajasthan Election 2023: रविवार को दिल्ली स्थित कांग्रेस पार्टी के मुख्यालय में स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक आयोजित की गई है. केंद्रीय चुनाव समिति की इस बैठक में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता करीब 100 उम्मीदवारों के नामों पर मंथन कर सकते हैं। कांग्रेस अब तक उम्मीदवारों की 3 सूचियां जारी कर चुकी है। पहली सूची में 33, दूसरी सूची में 43 और तीसरी सूची में 19 उम्मीदवारों की घोषणा की गई थी। कांग्रेस आलाकमान को अब 105 विधानसभा सीटों पर मंथन करना है। इनमें से कुछ सीटों पर दूसरे दलों से गठबंधन की बात चल रही है।

Advertisement

पुराने उम्मीदवारों को दोहराया

अब तक घोषित उम्मीदवारों में कांग्रेस ने ज्यादातर पुराने उम्मीदवारों को ही दोहराया है। ऐसे में टिकट मिलने की उम्मीद लगाए बैठे स्थानीय नेता नाराज हो गए। अभी आधे उम्मीदवार ही घोषित नहीं हुए हैं और ज्योति खंडेलवाल, सुरेश मिश्रा, रामचन्द्र सराधना, रेवंत राम पंवार समेत कई नेता कांग्रेस छोड़ चुके हैं। अभी 105 उम्मीदवारों की घोषणा होनी बाकी है। कांग्रेस को डर है कि और भी नेता पार्टी से नाराज हो सकते हैं। ऐसे में कांग्रेस आलाकमान इस मुद्दे पर भी चर्चा करेगा कि नाराज नेताओं को कैसे मनाया जाए।

गठबंधन पर भी होगी बातचीत

कांग्रेस पार्टी भारत आदिवासी पार्टी, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी समेत कुछ अन्य पार्टियों पर गठबंधन के लिए बातचीत चल रही है। ऐसे में कांग्रेस करीब एक दर्जन सीटों पर दूसरे दलों को समर्थन दे सकती है।

ये नेता बैठक में शामिल होंगे

इस बैठक में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट, पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा, प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा शनिवार देर रात दिल्ली पहुंच गए हैं. टिकट की आस लगाए बैठे डॉ. महेश जोशी और धर्मेंद्र राठौड़ समेत पार्टी के कई नेता पहले ही दिल्ली पहुंच चुके हैं।

अब तक इन मंत्रियों को कांग्रेस ने दिए टिकट

  • गोविंद राम मेघवाल
  • बुलाकी दास कल्ला
  • बृजेंद्र ओला
  • राजेंद्र सिंह यादव
  • प्रताप सिंह खाचरियावास
  • शकुंतला रावत
  • विश्वेंद्र सिंह
  • भजन लाल जाटव
  • मुरारी लाल मीणा
  • परसादी लाल मीणा
  • सुखराम बिश्नोई
  • अर्जुन बामनिया
  • उदय लाल आंजना
  • रामलाल जाट
  • प्रमोद जैन भाया
  • रमेश मीणा
  • महेंद्रजीत सिंह मालवीय
  • ममता भूपेश
  • भंवर सिंह भाटी
  • टीकाराम जूली
  • अशोक चांदना

इन निर्दलीय विधायकों को टिकट

  1. संयम लोढ़ा – सिरोही
  2. ओपी हुड़ला – महुवा
  3. बाबूलाल नागर – दूदू
  4. लक्ष्मण मीणा – बस्सी
  5. खुशवीर जोजावर – मारवाड़ जंक्शन
  6. रामकेश मीणा- गंगापुर

इन महिलाओं को दिया कांग्रेस ने टिकट

  • शोभारानी कुशवाह धौलपुर
  • रामेश्वर डूडी की पत्नी सुशीला डूडी
  • बानसुर से शंकुतला रावत
  • ममता भूपेश
  • ओसियां से दिव्या मदेरणा
  • सादुलपुर से कृष्णा पूनिया
  • मंडावा से रीटा चौधरी
  • मालवीय नगर से अर्चना शर्मा
  • जायल से मंजू मेघवाल
  • वल्लभनगर से प्रीति शक्तावत
  • जोधपुर से मनीषा पंवार,
  • कुशलगढ़ से रमिला खड़िया
  • बगरू से गंगा देवी

7 मंत्रियों को अब तक नहीं मिला टिकट

  • महेश जोशी
  • शांति धारीवाल
  • जाहिदा खान
  • सालेह मोहम्मद
  • हेमाराम चौधरी,
  • लालचंद कटारिया
  • सुभाष गर्ग

तीनों लिस्ट में पायलट खेमे इनको टिकट..

  • बांदीकुई गजराज खटाना
  • मसूदा राकेश पारीक
  • देवली उनियारा हरीश मीणा
  • विराट नगर से इंद्रराज गुर्जर
  • लाडनूं से मुकेश भाकर
  • रामनिवास गावड़िया को टिकट
  • दौसा से मुरारीलाल मीणा
  • नीमकाथाना से सुरेश मोदी
  • झुंझुनूं से बृजेन्द्र ओला

.