होमइंडिया
राज्य | राजस्थानमध्यप्रदेशदिल्लीउत्तराखंडउत्तरप्रदेश
मनोरंजनटेक्नोलॉजीस्पोर्ट्स
बिज़नेस | पर्सनल फाइनेंसक्रिप्टोकरेंसीबिज़नेस आईडियाशेयर मार्केट
लाइफस्टाइलहेल्थकरियरवायरलधर्मदुनियाshorts

राजस्थान में आज बारिश होने की संभावना: कल 22 जिलों में येलो अलर्ट, देर रात जयपुर में हुई बरसात

11:54 AM Aug 31, 2024 IST | Sujal Swami

Rajasthan Weather Update राजस्थान में मानसून की हल्की बारिश का दौर शुक्रवार को भी जारी रहा। देर रात जयपुर के कुछ इलाकों में बारिश हुई। वहीं, शुक्रवार शाम को गंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, जालोर, बाड़मेर, डूंगरपुर, भरतपुर और सीकर में भी कई जगह पानी बरसा। मौसम विभाग ने आज भी राज्य में हल्की बारिश होने का अनुमान जताया है

भरतपुर के सीकरी एरिया में 53 एमएम बरसात दर्ज हुई

वहीं, 1 सितंबर को 22 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। पिछले 24 घंटे के दौरान सबसे ज्यादा बरसात भरतपुर के सीकरी एरिया में 53 एमएम बरसात दर्ज हुई। गंगानगर के पदमपुर में 28, श्रीकरनपुर में 26, अलवर के गोविंदगढ़ में 25, बहरोड़ में 30 और डूंगरपुर के दोवड़ा में 23 एमएम बरसात दर्ज हुई

अब आगे क्या

जयपुर मौसम केन्द्र की ओर से राजस्थान में आज भी उत्तर-पूर्वी हिस्सों में हल्की बारिश होने, बादल छाने की संभावना जताई है। कुछ जिलों में मौसम शुष्क रहने और धूप निकलने की संभावना है। निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि आंध्र प्रदेश उड़ीसा तट पर बंगाल की खाड़ी में एक नया लो-प्रेशर सिस्टम बना है। ये सिस्टम अगले 24 घंटे में और स्ट्रांग होकर वेल मार्क लो-प्रेशर सिस्टम में तब्दील होगा। ये सिस्टम अब आगे उत्तर पश्चिमी दिशा की तरफ बढ़ रहा है। इस सिस्टम के असर से राजस्थान के कई हिस्सों में तेज बारिश होने की संभावना है

Next Article