होमइंडिया
राज्य | राजस्थानमध्यप्रदेशदिल्लीउत्तराखंडउत्तरप्रदेश
मनोरंजनटेक्नोलॉजीस्पोर्ट्स
बिज़नेस | पर्सनल फाइनेंसक्रिप्टोकरेंसीबिज़नेस आईडियाशेयर मार्केट
लाइफस्टाइलहेल्थकरियरवायरलधर्मदुनियाshorts

अब केंद्रीय विभागों में CET के जरिए होंगी भर्तियां, इसी साल से भरे जाएंगे ये पद…

01:15 PM Sep 11, 2023 IST | Sanjay Raiswal

नई दिल्ली। सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए जरूरी खबर है। केंद्रीय विभागों में पदों पर भर्तियां अब कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) के जरिए होगी। इस परीक्षा के जरिए ग्रुप सरकारी विभाग के ग्रुप 'बी' और 'सी' के पदों को भरा जाएगा। सीईटी परीक्षा (Common Eligibility Test) का आयोजन नेशनल रिक्रूटमेंट एजेंसी (National Recruitment Agency) की ओर से किया जाएगा। सुत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, साल 2024 में सीईटी परीक्षा (CET) की शुरुआत हो सकती है।

मई-जून 2024 में स्नातक स्तर सीईटी एग्जाम (CET Exam) का आयोजन किया जा सकता है। इस परीक्षा का आयोजन साल में दो बार किया जाएगा। इसका स्कोरकार्ड 3 साल से लिए वैध रहेगा। सीईटी एग्जाम देश भर के 117 जिलों में निर्धारित 1000 से अधिक केंद्रों पर होगा। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सीईटी स्कोर कार्ड (CET Score Card) के आधार पर केंद्रीय विभागों के अलावा, केंद्रीय कंपनियां, राज्य सरकारों और प्राइवेट सेक्टर भी भर्तियां कर सकते हैं।

यह खबर भी पढ़ें:- राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने जारी किया 17 भर्ती परीक्षाओं का कैलेंडर, यहां देखें पूरी लिस्ट

अभी क्या है भर्ती प्रक्रिया?

अभी तक केंद्रीय विभागों में ग्रुप 'बी' और ग्रुप 'सी' के पदों पर भर्तियां विभागवार होती है। जैसे रेलवे भर्ती बोर्ड (Railway Recruitment Control Board) में भर्ती के लिए, बैंक में भर्ती के लिए आईबीपीएस (Institute of Banking Personnel Selection) भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन करता है। कर्मचारी चयन आयोग (Staff Selection Commission) भी इन पदों पर भर्तियों के लिए एग्जाम करता है।

तैयार पूरी, जल्द जारी होगा परीक्षा पाठ्यक्रम…

सीईटी परीक्षा पाठ्यक्रम और एग्जाम फीस निर्धारित करने के लिए नेशनल रिक्रूटमेंट एजेंसी (National Recruitment Agency) की ओर से एक कमेटी का गठन किया गया था। नॉर्मलाइजेशन आदि परीक्षा से संबंधित सभी मुद्दों पर कमेटी की रिपोर्ट तैयार हो चुकी है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जल्द ही सीईटी परीक्षा के लिए पाठ्यक्रम जारी किया जा सकता है। कमेटी ने स्नातक स्तर सीईटी से इस परीक्षा की शुरूआत करने की सिफारिस की है।

यह खबर भी पढ़ें:- SBI में 12वीं पास युवाओं के लिए निकली भर्तियां, बस रिटन टेस्ट देकर होगा सिलेक्शन…47,900 तक मिलेगी सैलरी

क्या फायदा होगा…

जानकारों के अनुसार इससे भर्ती प्रक्रिया कम समय में आसानी से संपन्न हो सकेंगे। एक भर्ती से दूसरी भर्ती के बीच गैप कम होगा। केंद्र सरकार की ओर से 2020 में नेशनल रिक्रूटमेंट एजेंसी का गठन किया गया था।

Next Article