For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

मानसून सत्र से पहले केंद्र ने बुलाई सर्वदलीय मीटिंग, इन मुद्दों पर होगी चर्चा, विपक्ष कर सकता है बायकॉट

संसद के गुरुवार से शुरू होने जा रहे मानसून सत्र से एक दिन पहले आज केंद्र सरकार ने सर्वदलीय बैठक बुलाई है
09:02 AM Jul 19, 2023 IST | Anil Prajapat
मानसून सत्र से पहले केंद्र ने बुलाई सर्वदलीय मीटिंग  इन मुद्दों पर होगी चर्चा  विपक्ष कर सकता है बायकॉट

Parliament Monsoon Session 2023 : नई दिल्ली। संसद के गुरुवार से शुरू होने जा रहे मानसून सत्र से एक दिन पहले आज केंद्र सरकार ने सर्वदलीय बैठक बुलाई है, जिसमें सत्र को सुचारू रूप से चलाने के लिए सभी दलों के साथ चर्चा की जाएगी। संसद के मानसून सत्र 11 अगस्त तक चलेगा। इस दौरान संसद के दोनों सदनों की कुल 17 बैठकें प्रस्तावित हैं। मानसून सत्र के हंगामेदार रहने के आसार हैं। एक ओर जहां सत्ता पक्ष महत्वपूर्ण विधेयकों को पारित कराने का प्रयास करेगा, वहीं दूसरी ओर विपक्ष मण‍िपुर हिंसा, रेल सुरक्षा, महंगाई और अडाणी मामले पर जेपीसी गठित करने की मांग सहित अन्य मुद्दों पर सरकार को घेरने की कोशिश करेगा।

Advertisement

संसदीय कार्य मंत्रालय के अनुसार, संसद के मानसून सत्र की पूर्व संध्या पर दोनों सदनों के सभी राजनीतिक दलों के नेताओं की बैठक आज अपराह्न 3 बजे संसदीय ग्रंथालय भवन में बुलाई गई है। संसद के सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक बुलाने की परंपरा रही है, जिसमें विभिन्न दल अपने मुद्दों को रखते हैं। इस बैठक में सरकार के वरिष्ठ मंत्री शामिल होते हैं। ऐसी कई बैठकों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी हिस्सा लिया है।

विपक्ष कर सकता है बायकॉट

विपक्ष इस बैठक का बायकॉट कर सकता है। राहुल की सांसदी छिनने और अडाणी मामले में चर्चा नहीं होने से कांग्रेस समेत कई विपक्षी पार्टियां नाराज है। वहीं, आम आदमी पार्टी (AAP) दिल्ली में अधिकारियों के ट्रांसफर-पोस्टिंग पर लाए अध्यादेश की वजह से केंद्र सरकार के विरोध में है।

कल टल गई थी समापति की सर्वदलीय मीटिंग

उधर, राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ द्वारा मंगलवार को बुलाई गई सर्वदलीय बैठक को टाल दिया गया, क्योंकि कई दलों के नेता उपलब्ध नहीं थे। विपक्षी दलों की मंगलवार को बेंगलुरू में बैठक हुई, जबकि भाजपा नीत राजग की बैठक भी राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में हुई।

21 विधेयक हो सकते हैं पेश 

लोकसभा सचिवालय के एक बुलेटिन के अनुसार, सरकारी कार्यों की संभावित सूची में 21 नए विधेयकों को पेश व पारित करने के लिए शामिल किया गया है। इसमें दिल्ली राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र सरकार संशोधन विधेयक 2023 भी शामिल है। यह विधेयक संबंधित अध्यादेश का स्थान लेने के लिए पेश किया जाएगा। आम आदमी पार्टी इस मुद्दे को लेकर सरकार पर निशाना साध रही है।

ये खबर भी पढ़ें:-प्रदेश में सैलानियों के बीच बढ़ रहा सन टूरिज्म का आकर्षण, हॉर्स सफारी भी पावणों को लुभा रही

.