शिवसेना के पूर्व विधायक समेत 3 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज, जमीन पर कब्जा करने का है आरोप
भदोही। मुंबई से शिवसेना के पूर्व विधायक समेत 3 लोगों पर जमीन पर कब्जा करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। इनमें उत्तर प्रदेश में भदोही के रहने वाले उद्योगपति घनश्याम दुबे भी शामिल हैं। दरअसल तीनों लोगों के खिलाफ फर्जी मुख्तारनामा यानी पवार ऑफ अटार्नी बनाकर ज़मीन पर कब्ज़ा करने पर मुकदमा दर्ज किया गया है।
आपको बता दें कि यह मामला करीब 30 साल पुराना है, जिस पर मुकदमा दर्ज किया गया है। वहीं इसको लेकर थाना प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार सिंह ने बताया कि क्षेत्र के कुसौडा निवासी एवं महाराष्ट्र के पूर्व विधायक घनश्याम दुबे, उनके वाहन चालक हरि प्रसाद और भदोही तहसील के तत्कालीन उप रजिस्ट्रार के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप में मंगलवार को मामला दर्ज किया गया।
यह है पुरा मामला
उन्होंने बताया कि दर्ज की गई रिपोर्ट में बताया गया है कि गाटा संख्या 552 की ज़मीन को इसी इलाके के भोला नाथ शुक्ला ने राजकुमारी देवी से खरीदा था। इससे संबंधित सभी सरकारी दस्तावेज़ों में भी भोला नाथ शुक्ल का नाम दर्ज था। लेकिन दुबे ने राजकुमारी के नाम से एक फर्जी मुख्तारनामा बनवाया। इसके बाद सब रजिस्ट्रार की मिलीभगत से जमीन को अपने नाम करवा लिया।
1992 में हुई थी याचिका दायर
इस मामले को लेकर राजकुमारी देवी ने 22 अप्रैल 1992 में मुख्तारनामे को फ़र्ज़ी बताते हुए दीवानी अदालत के न्यायाधीश की अदालत में याचिका दायर की थी। इस मामले पर अदालत ने कई बार मुख्तारनामे सहित सुबूत मांगे। हालांकि कोई सुबूत पेश नहीं किये गए। इस पर अदालत ने 16 दिसंबर 2022 को राजकुमारी के पक्ष में फैसला सुनाया। वहीं प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार सिंह ने बताया कि मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।