For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

48 लाख रूपये गबन करने का मामला, राजस्थान मेडीकल रिलीफ सोसायटी ने दर्ज किया मुकदमा

12:20 PM Jan 16, 2023 IST | Supriya Sarkaar
48 लाख रूपये गबन करने का मामला  राजस्थान मेडीकल रिलीफ सोसायटी ने दर्ज किया मुकदमा

टोंक। राजस्थान के टोंक जिले के मालपुरा में राजस्थान मेडीकल रिलिफ सोसायटी के 48 लाख रूपये गबन करने का मामला सामने आया है। मामले का खुलासा होने के बाद संबंधित लोगों को नोटिस जारी किया गया है। इसके बावजूद राशि जमा नहीं करवाई गई। इस मामले को लेकर मालपुरा पुलिस थाने में 2 चिकित्सकों सहित 6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। वहीं गबन करने के मामले में चिकित्सा अधिकारी डॉ अर्जुन दास, डॉ विद्या मगनानी, उनके अधीनस्थ केशव कांत, लेखाकार रामकिशन विजय, कनिष्ठ सहायक मो. सलीम नकवी, कनिष्ठ लेखाकार कल्पना प्रजापत लिप्त पाए गए हैं।

Advertisement

इस मामले को लेकर मालपुरा थाना प्रभारी भुराराम खिलेरी ने बताया कि “सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मालपुरा में चिकित्सा प्रभारी अधिकारी के पद पर कार्यरत अनिल मीणा ने रिपोर्ट पेश की है। जिसमें बताया कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य निदेशालय द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मालपुरा के वित्तीय वर्ष 04/2011 से 07/2022 तक के लेखों की जांच दल सदस्यों द्वारा जांच की गई। जांच में पाया कि राजस्थान मेडिकल रिलिफ सोसायटी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मालपुरा में 47 लाख 85 हजार 235 का गबन पाया गया।”

(Also Read- अपेक्षा ग्रुप महाठगी मामले में 3 और आरोपी दबोचे, अब तक 17 आरोपी गिरफ्तार)

नोटिस देने के बाद भी नहीं कराई जमा राशि

शिकायत करने और नोटिस जारी करने के बाद भी संबधित व्यक्तियों द्वारा गबन की राशि जमा नहीं करवाने पर निदेशालय के निर्देशानुसार मामला दर्ज करने के आदेश दिए गए। वहीं थाना प्रभारी खिलेरी ने बताया कि चिकित्सा प्रभारी की रिपोर्ट पर 6 लोगों के खिलाफ़ मामला दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

यह है रिलीफ सोसाइटी के गबन का पूरा मामला

राजस्थान मेडिकल रिलिफ सोसायटी केन्द्र मालपुरा के सचिव के पद पर पूर्व में डॉ. अर्जुन दास सिन्धी और डॉ. विद्या मघनानी कार्यरत रह चुके हैं। इस दौरान 25 जुलाई 2016 से 01अप्रैल 2019 तक व 05 जुलाई 2019 से 30 सितंबर 2020 तक सचिव के पद पर डॉ. अर्जुन दास सिन्धी तथा 01 अक्टूबर 2020 से 25 मार्च 2022 तक की अवधी में सचिव के पद पर डॉ. विद्या मघनानी कार्यरत रह चुके हैं।

निदेशालय द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मालपुरा के वित्तीय वर्ष 04/2011 से 07/2022 तक के लेखों की जांच दल सदस्यों द्वारा जांच की गई जिसमें जांच के अनुसार 25 जुलाई 2016 से 04 फरवरी 2019 तक 35,78,508/- रु. की राशि तथा  05 जुलाई 2019 से 30 सितंबर 2020 तक 75,950 /- रूपये की राशि तथा  01 अक्टुबर 2020 से 25 मार्च 2022 तक 11,30,777/- रू. की राशि का राजस्थान मेडिकल रिलिफ सोसायटी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मालपुरा में गबन होना पाया गया।

गबन पर निदेशालय ने जारी किया था नोटिस

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग निदेशालय जयपुर द्वारा 26 दिसम्बर 2022 को इन व्यक्तियों के खिलाफ वसूली नोटिस जारी कर 18% ब्याज से जमा कराने के निर्देश जारी किए थे। लेकिन इन व्यक्तियों द्वारा कोई राशि जमा नहीं करवाई गई। इन व्यक्तियों द्वारा राशि जमा नहीं कराने पर निदेशालय द्वारा 9 जनवरी 2023 को दोषी व्यक्तियों के विरूद्ध एफ.आई.आर. दर्ज करवाने के आदेश दिए गए।

गबन के मामले में चिकित्सक पति पत्नी शामिल 

गबन के मामले में आरोपी डॉ अर्जुन दास और उनकी पत्नी डॉ विद्या मगनानी शामिल हैं। बता दें कि डॉ अर्जुन दास सेवानिवृत्त हो चुके हैं। जबकि डॉ विद्या मगनानी वर्तमान में रेफरल चिकित्सालय मालपुरा में कार्यरत है। वहीं पुलिस थाने में दर्ज मामले में एक कर्मचारी केशव कांत ने कुछ दिन पहले सुसाइड कर लिया है।

(Also Read- हवाई फायर का लाइव वीडियो बनाने के मामले में बड़ा खुलासा, व्यवसायी की हत्या करने आया था गैंगस्टर राजू पंडित)

.