होमइंडिया
राज्य | राजस्थानमध्यप्रदेशदिल्लीउत्तराखंडउत्तरप्रदेश
मनोरंजनटेक्नोलॉजीस्पोर्ट्स
बिज़नेस | पर्सनल फाइनेंसक्रिप्टोकरेंसीबिज़नेस आईडियाशेयर मार्केट
लाइफस्टाइलहेल्थकरियरवायरलधर्मदुनियाshorts

बालोतरा में 500-500 के नकली नोटों का जखीरा बरामद,1 लाख के नकली नोट के बदले लेता था 40 हजार रुपये

03:28 PM Nov 04, 2024 IST | Ravi kumar

बालोतरा जिले की पुलिस के उस वक्त होश उड़ गए जब मोबाइल रिपेयरिंग करने वाले दुकानदार को पकड़ा तो करीब 9 लाख रुपये का नकली नोट उससे बरामद हुए. ऐसा नही है कि दुकानदार पहली बार यह नोट बाजार में सप्लाई के लिए लाया था बल्कि इससे पूर्व वह 40 लाख रुपये के नकली नोट भी बाजार में खपाने के लिए ला चुका था.अब पुलिस पूरे नेटवर्क को खंगालने में लगी हुई है.

इस कहानी का खुलासा उस वक्त हुआ, जब बालोतरा की जसोल पुलिस को अपने खुफिया सूत्रों से खबर मिली कि बालोतरा के गांधीपुरा निवासी भरत माली बाजार में नकली नोट खपा रहा है. पुलिस ने छापा मारा तो यहां से 500-500 रुपये के 1795 नोट जब्त किए है. पुलिस ने 8 लाख 97 हजार 500 रुपये कीमत के नकली नोटों की एक बड़ी खेप बरामद की है.साथ ही नकली नोटों का गैंग चलाने वाले भरत को भी गिरफ्तार किया है.

भरत इतना शातिर था कि वह नकली नोटों की सप्लाई बालोतरा की बजाय अहमदाबाद, सूरत में करवाता था. ताकि यहां नकली नोट पकड़ में नहीं आए और उस पर आंच ना आए. उसने प्रारंभिक पूछताछ में कुछ नाम भी उगले हैं जिनको वह नकली नोटों की सप्लाई देता था. भरत जालौर में जिस युवक से नकली नोट लाता था वह आगे कहां से लाता था? नकली नोट प्रिंटिंग कहां हो रहे थे? इस पूरे मामले का खुलासा करने को लेकर आरोपी को डिमांड लेकर पूछताछ की जाएगी.

पुलिस पूछताछ में भरत ने खुलासा किया है कि उसने जालोर के एक व्यक्ति से यह नकली नोट खरीदे थे और जालोर,अहमदाबाद में यह नोट खपाने में लगा हुआ था. आरोपी की बालोतरा में ही मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान है, जो पुराने बस स्टेण्ड के पीछे बताई जा रही है. वह कई बार अपनी दुकान भी बदल चुका है.

पुलिस अधीक्षक कुंदन कंवरिया के मुताबिक जिला स्पेशल टीम बालोतरा ने आसोतरा सरहद क्षेत्र में नाकांबदी की. इस दौरान मोटरसाईकिल पर सवार होकर आ रहे भरत कुमार को इशारा देकर रुकवाया और इसकी तलाशी ली. इस पर इसके कब्जे से 500-500 रुपए के नकली 1795 नोट जोकि 8 लाख 97 हजार 500 रुपए है. इस पर आरोपी भरत कुमार को गिरफ्तार किया गया है वही घटना में प्रयुक्त मोटरसाईकिल को भी जब्त किया गया है.

Next Article