For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

बदलने वाली है बूंदी की तस्वीर! जगह-जगह बनेंगे नए टूरिस्ट हॉटस्पॉट और मेमू ट्रेन की होगी शुरुआत,लोकसभा अध्यक्ष ने बताया प्लान

01:44 PM Oct 12, 2024 IST | Arjun Gaur
बदलने वाली है बूंदी की तस्वीर  जगह जगह बनेंगे नए टूरिस्ट हॉटस्पॉट और मेमू ट्रेन की होगी शुरुआत लोकसभा अध्यक्ष ने बताया प्लान

'आने वाले दिनों में बूंदी में पर्यटन विकास के कई कार्य होने हैं. इसमें कोटा-बूंदी के लिए चित्तौड़गढ़ तक एक मेमू ट्रेन चलाने का भी प्रस्ताव है

Advertisement

कोटा: बूंदी में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए जल्द ही कई नए कार्य किए जाएंगे। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने शुक्रवार शाम बूंदी सर्किट हाउस से चित्तौड़गढ़ के बीच मेमू ट्रेन की शुरुआत की घोषणा की। बिरला ने कहा, 'आने वाले दिनों में बूंदी में पर्यटन विकास के कई कार्य होने हैं. इसमें कोटा-बूंदी के लिए चित्तौड़गढ़ तक एक मेमू ट्रेन चलाने का भी प्रस्ताव हैबिरला ने कहा, "बूंदी एक ऐतिहासिक और सांस्कृतिक धरोहर से भरा शहर है।यहां के विकास को लेकर गंभीर हैं। नई मेमू ट्रेन से यात्रा की सुविधा बढ़ेगी और पर्यटक आसानी से बूंदी पहुंच सकेंगे।"

बूंदी में होंगे ये विकास कार्य
सांसद बिरला ने कहा, 'हमारा लक्ष्य बूंदी को टूरिज्म के क्षेत्र में अग्रणी बनाने का है.बूंदी में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए अनेक योजनाएँ बनाई जा रही हैं। इन योजनाओं के तहत नवल सागर में 17 करोड़ रुपये की लागत से कार्य की योजना बनाई गई है।आने वाले समय में बूंदी के पर्यटकों के लिए लाइट एंड साउंड शो की शुरुआत की जाएगी, जो यहाँ की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक धरोहर को प्रदर्शित करेगा।, चित्रकला शैली के लिए रोड मैप तैयार किया गया है। बूंदी के शहर के प्रवेश मुख्य दरवाजों पर स्थानीय चित्रकारों की चित्र शैली को दर्शाया जाएगा. बूंदी जिला चिकित्सालय में बेहतर चिकित्सा सुविधा मिले, किसानों को समय पर कृषि के लिए पानी की उपलब्धता सुनिश्चित हो, पेयजल आपूर्ति हो, आगामी बजट घोषणाओं को धरातल पर उतारा जायेगा.'।

रामगढ़ सेंचुरी में आएगा टाइगर
लोकसभा अध्यक्ष ने आगे बताया कि लक्ष्मीपुर जीएसएस, लक्ष्मीपुरा रोड सहित रामगढ़ विषधारी सेंचुरी के विकास के लिए कार्य योजनाएं योजनाएं बन चुकी हैं। इसके लिए टाइगर लाने की योजनाएं प्रस्तावित है। उन्होंने कहा किसानों की सहायता के लिए केंद्र सरकार और राज्य सरकार मिलकर कार्य कर रही है।किसानों को आपदा राहत दी जा रही है। बारिश के कारण डैमेज हुए स्कूलों, सड़कों को ठीक कराने के लिए प्रस्ताव भेजे गए हैं। गांवों की सड़कों की मरम्मत करानी है।बूंदी शहर में इन सभी कामों के लिए कुल 52 करोड़ के कार्य प्रस्तावित हैं। इनमें गैस लाइन डालना, सीवरेज का निर्माण आदि कार्य भी शामिल हैं।

बूंदी में शाही ट्रेन पैलेस ऑन व्हील्स का होगा ठहराव
स्पीकर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने बूंदी में पर्यटन विकास की नई योजनाओं की जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि अगले एक वर्ष में बूंदी में कई महत्वपूर्ण कार्य किए जाएंगे, जिनसे स्थानीय लोगों को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे। जल्द ही बूंदी में शाही ट्रेन पैलेस ऑन व्हील्स का ठहराव होगा. इसी के साथ कोटा बूंदी चित्तौड़गढ़ के लिए एक मेमू ट्रेन जल्द ही चलाई जाएगी, जिससे तीन जिलों के लोगों को फायदा मिलेगा। हमारी सोच है कि जो बूंदी में विरासत में पर्यटन मिला है उसे विकास कर यहां रोजगार के संसाधन उपलब्ध करवाया जाए.बिरला ने कहा कि बूंदी टीवी टावर को भी विकसित करने का कार्य चल रहा है. जल्द ही इस टावर पर फसार लाइट लगाई जाएगी, जिससे रात के समय आने वाले पर्यटकों को पहाड़ी पर मनमोहक दृश्य देखने को मिलेंगे।

.