साहू मामले को दबाने के लिए विपक्ष उठा रहा संसद में चूक का मुद्दा? जानें-क्या बोले BJP नेता विजयवर्गीय
भोपाल। संसद की सुरक्षा में चूक के मुद्दे पर बीजेपी के एक बड़े नेता ने चौंकाने वाला बयान दिया है। बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय का कहना है कि संसद में सेंध बहुत छोटी बात है। लेकिन, विपक्ष साहू मुद्दे को दबाने के लिए संसद वाले मामले को तूल दे रहा है। चौंकाने वाली बात ये है कि संसद में सेंधमारी पर देश के गृहमंत्री अमित शाह कह चुके है कि ये बड़ी चूक है। लेकिन, अब बीजेपी नेता विजयवर्गीय ने इसे छोटी बात बताकर नया विवाद खड़ा कर दिया है।
भोपाल में पत्रकारों से रूबरू होते हुए बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने संसद की सुरक्षा में चूक के सवाल पर कहा कि विपक्ष ने बहुत छोटी चीज को बहुत बड़ा बना दिया है। जबकि उससे बड़ा तो कांग्रेस सांसद साहू के घर में 400 करोड़ रुपए की बेनामी संपत्ति का मुद्दा था। उसका जवाब तो किसी ने नहीं दिया और धीरज साहू के मामले को दबाने के लिए विपक्ष संसद की सुरक्षा के मुद्दे को उठा रहा है।
उन्होंने कहा कि ये इतना बड़ा मुद्दा नहीं है। संसद की सुरक्षा में चूक मामले की जांच हो रही है। गृह मंत्री भी कह चुके है कि हम पूरे मामले की जांच करेंगे और तह तक जाएंगे। उसके बाद भी विपक्षी दल संसद में हंगामा कर रहे है तो ऐसा लगता है कि उनका इरादा नेक नहीं है। कांग्रेस सांसद धीरज प्रसाद साहू का कहना है कि सारा पैसा उनका नहीं है। जिस पर विजयवर्गीय ने कहा कि एजेंसियां इसकी जांच करेंगी।
ये खबर भी पढ़ें:-PM मोदी की मैरिज इन इंडिया मुहिम का इफेक्ट…बिहारी बाबू आज जोधपुर में अमेरिकी मैम संग रचाएंगे शादी