बीजेपी अध्यक्ष नड्डा के बेटे की शादी आज, कई हस्तियां होंगी शामिल
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के छोटे बेटे हरीश का विवाह बुधवार को जयपुर के राजमहल पैलेस में होगा। छोटी बहू जयपुर के एक बड़े होटल कारोबारी की बेटी है। हरीश की शादी रिद्धि से हो रही है। रिद्धि बिजनसमैन रमाकांत शर्मा की बेटी है। इसके लिए जेपी नड्डा परिवार सहित सोमवार को ही जयपुर पहुंच गए थे। विवाह समारोह में सर संघचालक मोहनराव भागवत, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला सहित देश की बड़ी राजनीतिक हस्तियां शामिल होंगी। इससे पहले नड्डा ने बड़े बेटे गिरीश की शादी भी राजस्थान में की। अब छोटे बेटे हरीश की शादी भी यहीं हो रही है।
500 वीवीआईपी मेहमानों के शामिल होने का अनुमान
राजमहल पैलेस में बुधवार को होने वाली शादी में 500 वीवीआईपी मेहमानों के लिए व्यवस्था की गई है, लेकिन नड्डा के अतिथियों की रुकने की व्यवस्था एक अन्य होटल में की गई है। हालांकि शादी के अगले दिन गणतंत्र दिवस होने के कारण केंद्रीय मंत्रियों के इस समारोह में शामिल होने की संभावना कम है, फिर भी शादी समारोह में कुछ मंत्रियों के आने की जानकारी सामने आ रही है।
राजनीतिक हस्तियों के अलावा बड़े कारोबारी और सामाजिक संगठन के लोग भी समारोह में शामिल होंगे। इस वीआईपी शादी को लेकर जयपुर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। राजस्थान से चुनिंदा नेताओं को शादी में शामिल होने का आमंत्रण दिया गया है। इसमें भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया, प्रदेश संगठन मंत्री चंद्रशेखर आिद शामिल हैं।
मेहंदी और हल्दी की रस्म हुई
विवाह समारोह से पहले एक होटल में मंगलवार सुबह मेहंदी की रस्म हुई, वहीं शाम को लेडीज संगीत का कार्यक्रम रहा। सवेरे हल्दी की रस्में भी निभाई गई। इसके बाद कु लदेवी की पूजा का आयोजन हुआ। लेडीज संगीत में नड्डा व उनके कु छ चुनिंदा मेहमान शामिल हुए।
आशीर्वाद समारोह में शामिल होंगे पीएम मोदी
जयपुर में विवाह समारोह होने के बाद 5 फरवरी को आशीर्वाद समारोह नई दिल्ली में आयोजित किया जाएगा। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह सहित सभी प्रमुख नेताओं के शामिल होने की संभावना जताई जा रही है।
(Also Read- Bharat Jodo Yatra: राहुल गांधी के साथ कदमताल करती नजर आई एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर)