For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

गुरुग्राम डबल मर्डर केस में बीकानेर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, लोरेंस बिश्नोई गैंग का गुर्गा अरेस्ट, आधुनिक राइफल जब्त

हरियाणा के गुरुग्राम में हुए डबल मर्डर मामले में बीकानेर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।
11:37 AM Jan 05, 2023 IST | Anil Prajapat
गुरुग्राम डबल मर्डर केस में बीकानेर पुलिस को मिली बड़ी सफलता  लोरेंस बिश्नोई गैंग का गुर्गा अरेस्ट  आधुनिक राइफल जब्त

बीकानेर। हरियाणा के गुरुग्राम में हुए डबल मर्डर मामले में बीकानेर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने देर रात लोरेंस बिश्नोई गैंग के गुर्गे सोमवीर को गिरफ्तार किया। साथ ही आरोपी के कब्जे से एक आधुनिक राइफल और कारतूस भी जब्त किया है। इसके बाद एएसपी सिटी अमित बुड़ानिया के निर्देशन में एक और अहम कार्रवाई की गई। पुलिस ने सोमवीर को फार्म हाउस पर शरण देने वाला शाहनवाज उर्फ शानू भी नामजद किया है। गुरुग्राम में हुए डबल मर्डर में लॉरेंस और काला जठेड़ी भी नामजद हुए थे। ऐसे में यह तो साफ है कि आरोपी सोमवीर का लॉरेंस बिश्नोई गैंग और काला जेठेड़ी गैंग से सीधा संबंध है।

Advertisement

बीकानेर पुलिस को सूचना मिली थी कि हरियाणा के गुरुग्राम में अंधाधुंध फायरिंग कर 2 लोगों हत्या करने वाला आरोपी सोमवीर उर्फ सोनू जाट फरार है। आरोपी के बीकानेर आने का इनपुट मिलने के बाद से डीएसटी टीम, कोटगेट और बीछवाल थाना पुलिस सक्रिय हुई। इसके बाद कोटगेट और बीछवाल थाना पुलिस ने काफी प्रयास के बाद डबल मर्डर के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही उसके कब्जे से एक बड़ी बंदूक भी मिली है, जो आधुनिक राइफल है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे कारतूस भी जब्त किए है।

गुरुग्राम में दो लोगों की हत्या के बाद आया था बीकानेर

बता दें कि आरोपी सोमवीर के खिलाफ हरियाणा के गुरुग्राम में 2 लोगों की हत्या सहित आर्म्स एक्ट में कई मामले दर्ज है। जब बीकानेर पुलिस को जानकारी मिली की गुरुग्राम में 2 लोगों की हत्या के बाद आरोपी बीकानेर में आकर छिप गया है। इस पर पुलिस ने काफी सफलता के बाद आखिरकार आरोपी सोमवीर को दबोच लिया। आरोपी की गिरफ्तारी में बीछवाल थानाधिकारी महेन्द्र दत्त और नया शहर थानाधिकारी गोविंद चारण की अहम भूमिका रही।

आरोपी की आज कोर्ट में पेशी

बीकानेर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस आरोपी का आपराधिक रिकॉर्ड खंगाल रही है। पुलिस आज आरोपी को कोर्ट में पेश करेगी और इसके बाद गुरुग्राम पुलिस को सौंपेंगी। पुलिस को आशंका है कि आरोपी का सीधा संबंध लोरेंस बिश्नोई गैंग और काला जठेड़ी गैंग से है। ऐसे में बीकानेर पुलिस पूरी तरह सक्रिय है।

.