For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

Bhilwara Vidhan Sabha: पिछले चार चुनाव की परिपाटी को तोड़ क्या कांग्रेस भेद पाएगी बीजेपी का अभेद किला?

राजस्थान में 23 नबंवर को विधानसभा चुनाव होने वाला है। इसके नतीजे 3 दिसंबर को आ जाएंगे। ऐसे में जैसे-जैसे चुनाव के दिन नजदीक आते जा रहे हैं, वैसे-वैसे बीजेपी-कांग्रेस सहित सभी राजनीतिक दलों ने तैयारी शुरू कर दी है।
03:14 PM Oct 09, 2023 IST | Kunal Bhatnagar
bhilwara vidhan sabha  पिछले चार चुनाव की परिपाटी को तोड़ क्या कांग्रेस भेद पाएगी बीजेपी का अभेद किला

Rajasthan Election 2023: राजस्थान में 23 नबंवर को विधानसभा चुनाव होने वाला है। इसके नतीजे 3 दिसंबर को आ जाएंगे। ऐसे में जैसे-जैसे चुनाव के दिन नजदीक आते जा रहे हैं, वैसे-वैसे बीजेपी-कांग्रेस सहित सभी राजनीतिक दलों ने तैयारी शुरू कर दी है। लेकिन, इस बार राजस्थान में किसकी सरकार बनेगी, ये तो चुनाव के नतीजे आने के बाद भी पता चल पाएगा। लेकिन, राजस्थान की एक ऐसी विधानसभा सीट है जिसे एशिया का मैनचेस्टर भी कहा जाता है।

Advertisement

जी हां, हम बात कर रहे है भीलवाड़ा विधानसभा की। इस सीट का सियासी मिजाज बीजेपी और कांग्रेस दोनों के पक्ष में रहा है। भीलवाड़ा विधानसभा सीट पर अब तक 16 बार चुनाव हो चुके हैं, जिसमें एक उपचुनाव भी शामिल है। इन 16 चुनावों में यहां से सबसे ज्यादा 8 बार बीजेपी ने जीत हासिल की है, जबकि 7 बार कांग्रेस और एक बार जनता पार्टी का विधायक जीता है, लेकिन पिछले दो दशकों में ये सीट बीजेपी का गढ़ बन गई है।

पिछले 4 चुनाव से बीजेपी का सीट पर कब्जा

पिछले चार चुनावों से भीलवाड़ा सीट पर कमल ही खिल रहा है. फिलहाल यहां से बीजेपी के विट्ठल शंकर अवस्थी विधायक हैं। पिछले तीन चुनावों से विट्ठल शंकर अवस्थी इस सीट पर दीवार बनकर खड़े हैं। कांग्रेस इस सीट को जीतने के लिए दो दशक से कोशिश कर रही है, लेकिन हर बार उसे असफलता हाथ लगी है।

साल 2018 का विधानसभा चुनाव

साल 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में इस सीट से 17 उम्मीदवारों ने अपनी किस्मत आजमाई थी। इसमें बीजेपी के विट्ठल शंकर अवस्थी ने कांग्रेस उम्मीदवार को हरा दिया। चुनाव में बीजेपी के विट्ठल शंकर अवस्थी को 93198 वोट और कांग्रेस प्रत्याशी अनिल डांगी को 18941 वोट मिले। वहीं, निर्दलीय ओमप्रकाश नारायणीवाल को 43620 वोट, बीएसपी के शंकर लाल सेन को 529 वोट, एसडीपीआई के अब्दुल सलाम अंसारी को 8468 वोट, एलजेपी के इरफान शेख को 154 वोट, आम आदमी पार्टी के सुनील आगीवाल को 1388 वोट मिले।

इस सीट पर जातीय समीकरण

भीलवाड़ा शहर विधानसभा क्षेत्र में कौन जीतेगा इसका फैसला ब्राह्मण और वैश्य (माहेश्वरी, अग्रवाल और जैन) मतदाता करते हैं। ये दोनों वर्ग जिस ओर झुकेंगे वही विजयी होगा। इसी फैक्टर का फायदा उठाकर अब तक पार्टियां इस सीट पर जीत हासिल करती रही हैं। भीलवाड़ा विधानसभा सीट पर करीब 70 हजार ब्राह्मण और 40 हजार वैश्य मतदाता हैं. वहीं, एससी वोटर 45000, मुस्लिम 25000, सिंधी 10000, रावणा राजपूत 20000, गुर्जर 5000 और जाट वोटर 5000 हैं।

बीजेपी से ये हैं प्रमुख दावेदार

मौजूदा विधायक विट्ठल शंकर अवस्थी प्रबल इस सीट से बीजेपी के प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं। सिखवाल ब्राह्मण समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजमल पांडे और भाजपा जिला अध्यक्ष लादू लाल तेली ने भी अपनी दावेदारी जताई है। इसके अलावा नगर परिषद सभापति राकेश पाठक, अनिल बल्दवा सहित कई बीजेपी नामों की चर्चा हैं।

कांग्रेस से ये हैं प्रमुख दावेदार

भीलवाड़ा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस टिकट के प्रबल दावेदारों में पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी अनिल डांगी, ओम नारायणीवाल, हेमेंद्र शर्मा, अविचल व्यास के नाम चर्चा में हैं।

.