होमइंडिया
राज्य | राजस्थानमध्यप्रदेशदिल्लीउत्तराखंडउत्तरप्रदेश
मनोरंजनटेक्नोलॉजीस्पोर्ट्स
बिज़नेस | पर्सनल फाइनेंसक्रिप्टोकरेंसीबिज़नेस आईडियाशेयर मार्केट
लाइफस्टाइलहेल्थकरियरवायरलधर्मदुनियाshorts

भारत जोड़ो यात्रा: 'अपने घर' कश्मीर पहुंचे राहुल गांधी को आखिर पहनना ही पड़ा जैकेट

Bharat Jodo Yatra: राहुल गांधी ने सर्दी के मौसम की बारिश के बीच शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में भारत जोड़ो यात्रा फिर से शुरू की।
01:11 PM Jan 20, 2023 IST | ISHIKA JAIN

जम्मू कश्मीर। कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा अब अपने आखिरी पड़ाव में हैं। यात्रा अब जम्मू कश्मीर पहुंच चुकी हैं। राहुल गांधी ने सर्दी के मौसम की बारिश के बीच शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में हटली मोड़ से भारत जोड़ो यात्रा फिर से शुरू की। इस दौरान यात्रा में शिवसेना के संजय राउत सहित कई बड़े नेता कदम ताल करते नजर आए।

रेनकोट पहने नजर आए राहुल गांधी

जम्मू कश्मीर में इन दिनों मौसम काफी खराब बना हुआ हैं। कई इलाकों में बर्फबारी और बारिश भी हो रहे हैं। ऐसे में आज यात्रा के दौरान राहुल गांधी रेनकोट पहने नजर आए। वहीं बारिश रुकने के बाद उन्होंने अपना रेनकोट उतार दिया था। गौरतलब है कि कांग्रेस नेता पूरी यात्रा के दौरान सिर्फ अपनी सफेद टी-शर्ट में ही नजर आए। ऐसे में उनका केवल टी शर्ट पहनना एक मुद्दा भी बन गया है। वहीं इस कड़ाके की ठंड के बीच जम्मू कश्मीर जैसे बर्फीले इलाके में भी राहुल गांधी सिर्फ टी-शर्ट में ही नजर आए।

संजय राउत ने कही ये बात

भारत जोड़ो यात्रा के आखिरी फेज में राहुल के साथ पार्टी की जम्मू-कश्मीर इकाई के अध्यक्ष विकार रसूल वानी और उनके पूर्ववर्ती जी ए मीर सहित कई कांग्रेस नेता नजर आए। वहीं इस दौरान संजय राउत ने कहा कि ‘मैं अपनी पार्टी की ओर से यात्रा में शामिल होने आया हूं। देश में माहौल तेजी से बदल रहा है और मैं राहुल को वास्तविक मुद्दों पर आवाज उठाने वाले नेता के रूप में देख रहा हूं।’ उन्होंने कहा कि जिस तरह से लोग इस यात्रा से जुड़ रहे हैं, यह दिल को छू लेने वाला है। वह एक नेता हैं और इसलिए वह सड़कों पर हैं। जनता फैसला करेगी कि उनका नेता कौन होगा।’

बारिश के चलते देरी से शुरू हुई यात्रा

बता दें कि जम्मू-कश्मीर के कई हिस्सों में शुक्रवार सुबह से ही बारिश हो रही है। ऐसे में यात्रा एक घंटे 15 मिनट की देरी से शुरू हुई। वहीं यात्रा के लिए पुलिस और केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल (CRPF) के जवानों की तैनाती के साथ सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। यात्रा शुरू होने से कुछ घंटे पहले कांग्रेस के कई कार्यकर्ता और समर्थक तिरंगा लेकर कठुआ पहुंचे। आज यानी शुक्रवार को यात्रा के तहत 25 किलोमीटर की दूरी तय की जाएगी। वहीं भारत जोड़ो यात्री रात में कठुआ जिले के चडवाल में विश्राम करेंगे।

ये खबर भी पढ़े:- आखिर देश में सुरक्षित कौन? अब दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष के साथ छेड़छाड़, कार से घसीटा

30 जनवरी को लाल चौक पर तिरंगा फहराएंगे राहुल

बता दें कि यात्रा ने गुरूवार को लखनपुर से जम्मू-कश्मीर में प्रवेश किया था और झंडा सौंपने के समारोह के बाद वहीं रात्रि विश्राम किया। वहीं नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला और पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं ने भारत जोड़ो यात्रा के जम्मू-कश्मीर में दाखिल होने पर उसका स्वागत किया था। तमिलनाडु के कन्याकुमारी से सात सितंबर को शुरू हुई भारत जोड़ो यात्रा 30 जनवरी को श्रीनगर में संपन्न होगी। जहां राहुल गांधी जम्मू-कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी में राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे।

Next Article