भारत बंद: SC-ST आरक्षण फैसले को लेकर देशव्यापी बंद आज, राजस्थान में स्कूल कॉलेज बंद, कई जगह नेटबंदी
Bharat Bandh News: सुप्रीम कोर्ट के SC-ST आरक्षण में वर्गीकरण और क्रिमीलेयरके फैसले के खिलाफ आज भारत बंद का आह्वान किया गया है, भारत बंद को कई राजनीतिक पार्टियों का भी समर्थन मिला है, राजस्थान में भी बंद का व्यापक असर देखने को मिल रहा है, बंद के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए राजधानी समेत कई जिलों में स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे, किसी भी तरह की अफवाह फैलने से रोकने के लिए कई जिलों में नेटबंदी भी की गई है ।
बंद के चलते इन जिलों में रहेगी नेटबंदी
राजस्थान में भारत बंद को लेकर प्रशासन और पुलिस अलर्ट है, सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने के लिए कई जिलों में नेट बंदी भी की गई हैं, करौली और भरतपुर में इंटरनेट बंद रहेगा, इसके अलावा यहाँ बसों की इंटरसेवा पर भी रोक है, उदयपुर में आज भी नेट बंद रहेगा, बता दें कि देवराज हत्याकांड के बाद से ही उदयपुर में सांप्रदायिक दंगे रोकने के लिए पहले से नेट बंद हैं और अब भारत बंद के चलते नेटबंदी आज दोपहर तक बढ़ाई गई है ।
शराब की दुकानें रहेंगी बंद
राजस्थान में स्कूल-कॉलेजों के साथ-साथ कई जगह शराब की दुकानें भी बंद रहेगी, राजधानी जयपुर सहित कई जिलों में शराब के ठेके बंद रखने के आदेश जारी किये गए हैं, भारत बंद के दौरान ज्यादातर प्रतिष्ठान बंद रहेंगे, कई जगह भारत बंद के विरोध में बाजार व्यापार संगठनों में बंद का बहिष्कार किया हैं।