For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

राजस्थान में सरकारी नौकरी की बाट जो रहे युवाओं के लिए भजनलाल सरकार ने खोले भर्ती के द्वार, जाने कैसे करें आवेदन...

09:24 PM Sep 29, 2024 IST | Sujal Swami
राजस्थान में सरकारी नौकरी की बाट जो रहे युवाओं के लिए भजनलाल सरकार ने खोले भर्ती के द्वार  जाने कैसे करें आवेदन

जयपुर। राजस्थान में सरकारी नौकरी की बाट जो रहे युवाओं के लिए भजनलाल सरकार एक सुनहरा मौका लेकर आई है. प्रदेश में लंबे समय से अटकी पड़ी सफाई कर्मचारीयों ​की भर्ती का रास्ता आखिरकार खुल गया है. स्वायत्त शासन विभाग ने सफाई कर्मचारी के पद पर सीधी भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इसके लिए अभ्यर्थीयों को 7 अक्टूबर से 6 नवंबर तक आवेदन करना होगा. नोटिफिकेशन में विभाग ने पात्रता को लेकर एक खास बात जोड़ी है कि जिसमें यह है कि शादी में दहेज लेने वाले अभ्यर्थी इस भर्ती में शामिल नहीं हो सकेंगे. इसमें अभ्यर्थियों का चयन लॉटरी के आधार होगा. भर्ती सुचना में सपष्ट रूप से बताया गया है कि नगरीय निकाय के निर्धारित पदों के लिए प्राप्त आवेदन पत्रों में से पात्र अभ्यर्थियों का ऑनलाइन लॉटरी सिस्टम सॉफ्टवेयर के जरिए सफाई कर्मचारी के पद पर चयन किया जाएगा.

Advertisement

प्रदेश में इन जिलों में रिक्त है पद

इसके तहत 11 नगरीय निकायों में पदों पर सफाई कर्मचारियों की नियुक्ति होगी. जिसमें जयपुर ग्रेटर नगर में 3370, जयपुर हेरिटेज में 707, सीकर में 550, जोधपुर दक्षिण में 417, जोधपुर उत्तर में 345, अलवर में 390, भरतपुर में 410, अजमेर में 470, उदयपुर में 407, बीकानेर में 1037, कोटा दक्षिणा में 836, कोटा उत्तर में 448 समेत कुल 185 नगरीय निकायों में 23 हजार 820 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी।

आवेदन करने वाले अभ्यार्थी इन बातों पर विशेष ध्यान रखें-

• 18 से 39 वर्ष तक के अभ्यर्थी ही आवेदन कर सकेंगे, आरक्षण नियमों के अनुसार आयु में छूट मिलेगी.

• वेतन, सातवें वेतन आयोग के अनुसार पे मैट्रिक्स लेवल-1 के आधार पर मिलेगा.

• राजस्थान के आवेदक ही कर सकेंगे आवेदन.

• चयनित युवाओं को 2 महीने अपनी सफाई स्किल दिखानी होगी.

• सीधी भर्ती के लिए आवेदनकर्ता के पास सड़क व सार्वजनिक सीवरेज की सफाई का एक साल का अनुभव जरूरी.

• विवाह के समय दहेज स्वीकार करने वाले किसी भी विवाहित अभ्यर्थी को पात्र नहीं माना जाएगा.

• आवेदन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन होंगे, इसके लिए एसएसओ पोर्टल से वन टाइम रजिस्ट्रेशन शुल्क जमा करवाना होगा.

• एक अभ्यर्थी एक ही नगरीय निकाय के लिए आवेदन कर सकेगा.

• दो वर्ष का प्रोविजनल पीरियड रखा गया है, इस दौरान पहले से तय पारिश्रमिक ही दिया जाएगा.

.