आज दोपहर में होगी भजनलाल कैबिनेट की बैठक, इन अहम मुद्दों पर लगेगी मुहर
जयपुर। राजस्थान की भजनलाल कैबिनेट की बैठक आज होगी. पहले कई बार बैठक स्थगित हो चुकि है. मगर आज ये बैठक होगी जिसमें कई अहम मुद्दे पर मुहर लग सकती है. किन मुद्दों पर लगेगी मुहर पढ़े पूरी अपडेट
आज 3 बजे होगी बैठक
राजस्थान की भजनलाल सरकार की कैबिनेट बैठक आज दोपहर 3 बजे होगी. खनन नीति, ग्रेड- पे में बढ़ोतरी सहित अनेक मुद्दों पर लग सकती है मुहर. अधीनस्थ मंत्रालयिक कर्मियों की ग्रेड-पे बढ़ोतरी का फैसला संभव. सीएम की ओर से हो चुका इस बारे में प्रस्ताव अनुमोदीत. अब कैबिनेट के अनुमोदन के बाद पहनाया जाना है अमली जामा. संस्थापन अधिकारी की ग्रेड-पे 6000 से बढ़कर 6600 करने का प्रस्ताव है. खनन नीति, हीलिंग इन पॉलिसी का अनुमाेदन होना भी संभव माना जा रहा है. राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टमेंट उद्योगों को दी जा सकती है रियायत. रियायत के इन प्रस्तावों का अनुमोदन होना संभव. उद्योगों को जमीन आवंटन सहित अन्य प्रकरणों में छूट का अनुमाेदन संभव है. राजस्थान को उर्जा क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने के लिए उर्जा उत्पादन का अनुमोदन संभव. बैठक में भजनलाल शर्मा, उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी व प्रेमंचद बैरवा सहित प्रदेश सरकार के मंत्री रहेंगे मौजूद.