होमइंडिया
राज्य | राजस्थानमध्यप्रदेशदिल्लीउत्तराखंडउत्तरप्रदेश
मनोरंजनटेक्नोलॉजीस्पोर्ट्स
बिज़नेस | पर्सनल फाइनेंसक्रिप्टोकरेंसीबिज़नेस आईडियाशेयर मार्केट
लाइफस्टाइलहेल्थकरियरवायरलधर्मदुनियाshorts

सर्दी की सीजन में भी बाड़मेर गर्म, प्रदेश में सबसे ज्यादा पारा थार में चढ़ा, ठंड के लिए अभी करना होगा इंतजार

08:30 AM Nov 07, 2024 IST | Ravi kumar

थार में सर्दी की सीजन में दिन में तपिश बेहाल कर रही है। हालांकि सुबह व देर रात को हल्की ठंडक है। लेकिन सूर्योदय के बाद तेज धूप सताने लगती है। बाड़मेर में बुधवार को अधिकतम तापमान प्रदेश में सबसे ज्यादा 37.6 डिग्री रेकार्ड किया गया। मौसम विभाग का मानना है कि सर्दी का असर नवम्बर के दूसरे पखवाड़े से कुछ बढऩे की संभावना है। बाड़मेर में भले ही सर्दी अब तक पडऩी शुरू नहीं हुई है, लेकिन यहां महावीर पार्क के पीछे लगे तिब्बती बाजार में ऊनी और गर्म कपड़ों की दुकानें सजने के साथ बिक्री शुरू हो चुकीहै।

सुबह के समय गुलाबी सर्दी का अहसास

बाड़मेर में सुबह के समय गुलाबी सर्दी का अहसास हो रहा है। इसके बाद सूर्योदय होने पर तेज धूप से बचाव करना पड़ता है। वहीं रात में करीब 10 बजे बाद मौसम में ठंडक घुलती है। दिन में तेज गर्मी के कारण कूलर और एसी अभी तक चल रहे हैं। रात में भी पंखों की स्पीड अभी तक कम नहीं हो पा रही है। तेज तप रहे बाड़मेर में लोग गर्मी के सितम से परेशान हैं।

नवम्बर के दूसरे पखवाड़े से सर्दी बढ़ेगी

मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि अभी बदलाव का कोई सिस्टम सक्रिय नहीं है। मौसम पूरी तरह से शुष्क बना हआ है। इस बीच तापमान में मामूली उतार-चढ़ाव जरूर आएगा, लेकिन सर्दी का असर नवम्बर के दूसरे पखवाड़े के बाद ही शुरू होगी। अभी सर्दी का हल्का असर देखा जा रहा है। नवम्बर की 18 तारीख से बदलाव दिखेगा। हवा का रुख उत्तरी बना हुआ है। उत्तर भारत में बर्फबारी के बाद यहां आने वाली हवा ठंडी होगी, तब माहौल में ठंडक घुलेगी।

सामान्य से 4 डिग्री तक ज्यादा तापमान

बाड़मेर में दिन के साथ रात में भी तापमान सामान्य से करीब चार डिग्री अधिक रेकार्ड हो रहा है। बाड़मेर में बुधवार को दिन का तापमान 37.6 व न्यूनतम 22.5 डिग्री रहा, जो क्रमश: सामान्य से 4.2 व 4.1 डिग्री अधिक था। इसके चलते गर्मी का असर बना रहा और देर रात में कुछ राहत मिल पा रही है।

Next Article