होमइंडिया
राज्य | राजस्थानमध्यप्रदेशदिल्लीउत्तराखंडउत्तरप्रदेश
मनोरंजनटेक्नोलॉजीस्पोर्ट्स
बिज़नेस | पर्सनल फाइनेंसक्रिप्टोकरेंसीबिज़नेस आईडियाशेयर मार्केट
लाइफस्टाइलहेल्थकरियरवायरलधर्मदुनियाshorts

Bari Sadri Vidhan Sabha: पिछले दो चुनाव से मजबूत स्थिति में बीजेपी, कांग्रेस की क्या रहेगी रणनीति?

हम आपको मेवाड़ के चित्तौड़गढ़ जिला की बड़ी सादड़ी विधानसभा सीट के बारें में जानकारी देगे। 2018 के विधानसभा चुनाव बड़ी सादड़ी विधानसभा सीट से बीजेपी के उम्मीदवार ललित कुमार ने चुनाव जीता
06:01 PM Oct 16, 2023 IST | Kunal Bhatnagar

Rajasthan Assembly Election 2023: राजस्थान में विधानसभा चुनाव के मध्यनजर लगातार राजनीति पार्टियां 2023 में अपनी सरकार बनाने को लेकर जोरों शोरों से तैयारियों में जुटी है। इस बीच सच बेधड़क भी आपको लगातार राजस्थान की 200 विधानसभा सीट को लेकर प्रत्येक सीट के समीकरण बता रहा है। इस बीच आज हम आपको मेवाड़ के चित्तौड़गढ़ जिला की बड़ी सादड़ी विधानसभा सीट के बारें में जानकारी देगे। यहां पर सियासी समीकरण क्या है? आइए जानते है…

पिछले तीन चुनाव के समीकरण

विधानसभा में मतदाताओं की संख्या

बड़ी सादड़ी विधानसभा सीट में कुल 2,74,329 मतदाता वोट डालेगे। इनमें से 1,38,655 पुरुष और 1,35,674 महिलाएं हैं। 2023 के चुनाव के लिए कुल 307 मतदान केंद्र बनाये गये हैं। पिछले चुनाव की बात करें तो 2018 में कुल 253109 मतदाता थे। जो इस बार 21220 बढ़ गया है।

कांग्रेस की स्थिति

बड़ी सादड़ी से कांग्रेस की स्थिति ज्यादा बेहतर नहीं है। पिछले 2 चुनाव में लगातार कांग्रेस को इस सीट से हार का मुंह देखना पड़ रहा है। बड़ी बात यह है कि चितौडगढ़ जिले की बड़ी सादड़ी सीट कांग्रेस के रेड जॉन में आती है। जहां पर पार्टी अब सर्वे के आधार पर मजबूत उम्मीदवार मैदान में उतारकर बीजेपी को कांटे की टक्कर देने की तैयारी में है।

बीजेपी मजबूत स्थिति में

इस सीट को लेकर आकड़ो की माने तो बीजेपी मजबूत स्थिति में नजर आ रही है। पिछले दो चुनाव पर लगातार बीजेपी यहां से जीत रही है। अबकि बार यहां से जीत हासिल कर बीजेपी हैट्रिक लगाने की कोशिश करेगी। वहीं, सबसे बड़ी बात यह है कि बड़ी सादड़ी बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष के ग्रह जिले में आता है। तो यहां पर वो पूरी सजगता के साथ जीत की रणनीति पर काम करेगें।

Next Article