होमइंडिया
राज्य | राजस्थानमध्यप्रदेशदिल्लीउत्तराखंडउत्तरप्रदेश
मनोरंजनटेक्नोलॉजीस्पोर्ट्स
बिज़नेस | पर्सनल फाइनेंसक्रिप्टोकरेंसीबिज़नेस आईडियाशेयर मार्केट
लाइफस्टाइलहेल्थकरियरवायरलधर्मदुनियाshorts

बजट 2023 में गरीब कैदियों को लेकर ऐलान, मिलेगी आर्थिक सहायता

12:58 PM Feb 01, 2023 IST | Supriya Sarkaar

नई दिल्ली। केंद्र सरकार के आखिरी बजट के दौरान वित्त मंत्री ने कई घोषणाएं की। सिगरेट, रसोई चिमनी पर मंहगाई की घोषणा की तो वहीं खिलौने, एलईडी, साइकिल और इलेक्ट्रिक वाहन सस्ते होंगे। इसके अलावा वित्त मंत्री मे घोषणा की है कि जेलों में बंद गरीब कैदियों को भी आर्थिक सहायता मिलेगी। 

निर्मला सीतारमण ने घोषणा करते हुए कहा कि जेल में बंद ऐसे व्यक्तियों को आर्थिक सहायता दी जाएगी, जो जुर्माने की राशि या जमानत भरने की स्थिति में नहीं हैं। बता दें कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को लोकसभा में बजट भाषण में यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि, ‘‘ऐसे कैदी जो गरीब हैं और जुर्माना या जमानत नहीं भर सकते हैं, जिन्हें आर्थिक मदद की जरूरत है, उन्हें यह मदद दी जाएगी।’’ आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले साल एक कार्यक्रम में कहा था कि विचाराधीन कैदियों से जुड़े ऐसे मामलों को प्राथमिकता दी जानी चाहिए। इसी के बाद अब वित्त मंत्री ने कैदियों को लेकर यह बड़ी घोषणा की। 

90 मिनट चला मंत्री का भाषण 

निर्मला सीतारमण ने आज 90 मिनट तक बजट पर भाषण दिया। बता दें कि इससे पहले साल 2020 में मंत्री ने कुल 2 घंटे 40 मिनट तक बजट भाषण दिया था। यह अब तक का सबसे लंबा पढ़ा जाने वाला बजट भाषण है।   

(Also Read- Union Budget 2023 : मिडिल क्लास के लिए केंद्र का तोहफा, 7 लाख तक की आय टैक्स फ्री)

Next Article