For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

Alwar Rural Vidhan Sabha: क्या टीकाराम जूली का जलवा रहेगा बरकरार? बीजेपी के लिए जीत की राह...

अलवर जिले को राजस्थान का सिंहद्वार कहा जाता है। अलवर जिले में 11 विधानसभा सीट है। यहां पर 'अलवर ग्रामीण' अलवर जिले की 11 विधानसभा सीटों में से एक है।
03:01 PM Oct 08, 2023 IST | Kunal Bhatnagar
alwar rural vidhan sabha  क्या टीकाराम जूली का जलवा रहेगा बरकरार  बीजेपी के लिए जीत की राह

Rajasthan Assembly Election 2023: अलवर जिले को राजस्थान का सिंहद्वार कहा जाता है। अलवर जिले में 11 विधानसभा सीट है। यहां पर 'अलवर ग्रामीण' अलवर जिले की 11 विधानसभा सीटों में से एक है। यह एससी वर्ग के लिए आरक्षित सीट है। अलवर ग्रामीण सीट का जातीय समीकरण, पिछले विधानसभा चुनावों का इतिहास के जानते है।

Advertisement

अलवर ग्रामीण विधानसभा का जातीय समीकरण

2011 की जनगणना के अनुसार, अलवर ग्रामीण विधानसभा में अनुसूचित जाति (एससी) मतदाता लगभग 51,511 (21.92%) हैं। एसटी मतदाता लगभग 12,243 (5.21%) हैं। मुस्लिम मतदाताओं की संख्या लगभग 33,839 (14.4%) है। 2019 के संसदीय चुनाव के लिए विधानसभा में कुल 2,34,996 मतदाता हैं। विधानसभा में ग्रामीण मतदाताओं की संख्या लगभग 2,28,675 (97.31%) है. जबकि शहरी मतदाता लगभग 6,321 (2.69%) हैं जो कि लगभग 2011 की जनगणना के अनुसार है। 2018 के विधानसभा चुनाव में 75.71% वोटिंग हुई थी।

2018 विधानसभा चुनाव (कांग्रेस विजेता)

2018 में कांग्रेस प्रत्याशी टीकाराम जूली ने जीत हासिल की। टीकाराम जूली को कुल 85,752 (49.14%) वोट मिले। दूसरे स्थान पर रहे बीजेपी उम्मीदवार को 59,275 (33.97%) वोट मिले। तीसरे स्थान पर बसपा प्रत्याशी रिंकी वर्मा रहीं, जिन्हें 25,379 (14.55%) वोट मिले।

2013 विधानसभा चुनाव (भाजपा विजेता)

2013 में बीजेपी ने जयराम जाटव को मैदान में उतारा, जाटव ने कुल 60,066 (42.43%) वोट पाकर जीत हासिल की। दूसरे स्थान पर कांग्रेस प्रत्याशी टीकाराम जूली को 33,267 (23.05%) वोट मिले। तीसरे स्थान पर विमला उमर को 32,543 वोट मिले। चौथे स्थान पर बसपा प्रत्याशी अशोक कुमार को 8366 वोट मिले।

2008 विधानसभा चुनाव (कांग्रेस जीती)

2008 के विधानसभा चुनाव में टीकाराम जूली अलवर ग्रामीण विधानसभा से कांग्रेस के उम्मीदवार थे। उन्हें कुल 35,896 (36.61%) वोट मिले।

.