होमइंडिया
राज्य | राजस्थानमध्यप्रदेशदिल्लीउत्तराखंडउत्तरप्रदेश
मनोरंजनटेक्नोलॉजीस्पोर्ट्स
बिज़नेस | पर्सनल फाइनेंसक्रिप्टोकरेंसीबिज़नेस आईडियाशेयर मार्केट
लाइफस्टाइलहेल्थकरियरवायरलधर्मदुनियाshorts

WFI प्रमुख पर यौन उत्पीड़न के आरोप, सरकार के साथ बैठक के बाद विनेश फोगाट ने किया बड़ा ऐलान

07:42 PM Jan 19, 2023 IST | ISHIKA JAIN

इंटरनेशनल रेसलर विनेश फोगाट ने WFI यानी रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष और भाजपा सांसद बृजभूषण सिंह पर महिला पहलवानों के साथ यौन शोषण के आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि फेडरेशन में कई महिला पहलवानों का यौन शोषण हो चुका है। इस मामले पर पूरे देश में तहलका मच गया है। वहीं आज इस मामले पर केंद्रीय खेल मंत्रालय ने बैठक कर बातचीत की थी। जिसके बाद विनेश फोगाट ने बड़ा बयान दिया है।

‘न्याय नहीं मिलने तक जारी रहेगा धरना’

दरअसल विनेश ने इस बैठक के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि हमारी लड़ाई सरकार या सरकार के लोगों से नहीं है। हमारी लड़ाई सिर्फ एक इंसान से है। उन्होंने कहा कि जब तक हमें न्याय नहीं मिलेगा हम यहां डटे रहेंगे। विनेश फोगाट ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि ‘हम अपनी पहलवानी छोड़ कर आ सकते हैं। लेकिन एक अध्यक्ष जी अपना पद नहीं छोड़ सकते? देश का यही रेस्लिंग फेडरेशन जो आपके सामने बैठा है और कोई फेडरेशन नहीं है। विनेश ने कहा कि जब तक हमें न्याय नहीं मिल जाता है, धरना इसी तरह जारी रहेगा। हमें खेल मंत्री अनुराग ठाकुर का इंतजार है।

विनेश फोगाट ने लगाए ये आरोप

गौरतलब है कि पहलवान विनेश फोगाट ने भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर महिला पहलवानों का यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है। विनेश फोगाट ने आरोप लगाए है कि बृजभूषण सिंह ने उनका भी मानसिक उत्पीड़न किया है। साथ ही विनेश ने यह भी कहा कि उन्होंने इससे परेशान होकर आत्महत्या तक करने का मन बना लिया था। वहीं विनेश के इन आरोपों के बाद से दिल्ली के जंतर-मंतर पर कई पहलवान धरने पर बैठे हैं। धरने पर बैठे पहलवान कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं।

Next Article