For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

Agniveer Recruitment: सेना में भर्ती के लिए आवेदन शुरू, इस तारीख से पहले कर दें अप्लाई, मिलेगी शानदार सैलरी

09:13 AM May 31, 2023 IST | Supriya Sarkaar
agniveer recruitment  सेना में भर्ती के लिए आवेदन शुरू  इस तारीख से पहले कर दें अप्लाई  मिलेगी शानदार सैलरी
Agniveer recruitment exam will be held from 17 to 26 April

Agniveer Recruitment: सेना में नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर आई है। ज्वाइन इंडियन नेवी ने SSR और MR अग्निवीर भर्ती परीक्षा 02/2023 का विज्ञापन जारी किया है। इस नेवी भर्ती अग्निवीर परीक्षा के लिए 10वीं पास युवा अप्लाई कर सकते हैं। वहीं इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 15 जून 2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 29 मई 2023 से शुरू हो गई है। इस भर्ती से जुड़ी योग्यता, आयु सीमा, पदों की जानकारी सहित अन्य सभी जानकारी नीचे दी गई है।

Advertisement

इसके अलावा उम्मीदवार ज्वाइन इंडियन नेवी की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.joinindiannavy.gov.in/ पर जाकर विजिट भी कर सकते हैं।

महत्वपूर्ण तारीखें

आवेदन शुरू होने की तारीख- 29 मई 2023

ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि- 15 जून 2023

आवेदन फीस जमा करने की अंतिम तिथि- 15 जून 2023

परीक्षा तिथि की तारीख- अनुसूची के अनुसार जारी होगी

एडमिट कार्ड- परीक्षा से 7 दिन पहले

कितनी होगी आवेदन शुल्क

इस भर्ती परीक्षा के लिए सभी वर्ग के केंडिडेट के लिए अलग-अलग आवेदन फीस तय की गई है। सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के केंडिडेट को 550 रूपये जबकि एससी और एसटी वर्ग के केंडिडेट को 550 रूपये आवेदन फीस के तौर पर देने होंगे। इसके लिए उम्मीदवार परीक्षा शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के माध्यम से कर सकते हैं।

पदों का विवरण

कुल पद- 1465

पोस्ट का नाम- नौसेना अग्निवीर एसएसआर और एमआर

अग्निवीर एसएसआर के लिए- 1365 पद

अग्निवीर एमआर (शेफ / स्टीवर्ड / हाइजीनिस्ट) के लिए- 100 पद

शैक्षिक योग्यता 

अग्निवीर एसएसआर के पद पर अप्लाई करने के लिए उम्मीदवार के पास गणित, भौतिकी के साथ 10 + 2 इंटरमीडिएट परीक्षा पास होना जरूरी है। इसके अलावा रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान या कंप्यूटर विज्ञान में से एक विषय होना जरूरी है। वहीं अग्निवीर एमआर भर्ती के लिए केंडिडेट का भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना आवश्यक है।

भर्ती से जुड़ी खास जानकारी 

इस भर्ती में अप्लाई करने के लिए नेवी अग्निवीर की ऊंचाई इस प्रकार तय की गई है। पुरुष के लिए 157 सेमी और महिला के लिए 152 सेमी

नेवी अग्निवीर रनिंग- 1.6 कि.मी. पुरुष के लिए 6:30 मिनट और महिला के लिए 8 मिनट

नेवी अग्निवीर स्क्वाट अप (उठक बैठक)- पुरुष के लिए 20 बार और महिला के लिए 15 मिनट

नेवी अग्निवीर पुश अप्स- केवल पुरुष के लिए 12 बार

नेवी अग्निवीर बेंट नी सिट-अप- 10 बार (केवल महिला के लिए)

(Also Read- Success Story: नेत्रहीन देवश्री को मिली PHD की उपाधि, 10वीं पास पिता ने रातभर जागकर लिखे थीसिस)

.