Rajasthan News: SI भर्ती परीक्षा पेपर लीक के बाद अब SOG का PTI भर्ती परीक्षा पर बड़ा एक्शन, 3 PTI को किया गिरफ्तार
Rajasthan News: राजस्थान में भजनलाल सरकार को आने के बाद पिछली सरकार में हुए पेपर लीक मामलों का खुलासा किया जा रहा है. भजनलाल सरकार ने पेपर लीक के खुलासे के लिए SOG का गठन किया था. जोकि SI पेपर लीक मामले का लगातार खुलासा कर रही है. लेकिन अब SOG PTI भर्ती परीक्षा में हुई धांधली को लेकर भी एक्शन मोड में नजर आ रही है. SOG ने फर्जी डिग्री पर नौकरी पाने वाले तीन PTI को गिरफ्तार किया है.
दूसरी डिग्री दिखाकर हासिल की नौकरी
दरअसल, एसओजी को व्हाट्सएप पर शिकायत मिली कि पीटीआई भर्ती परीक्षा में तीनों आरोपियों ने फर्जी डिग्री देकर आवेदन किया था. इसके बाद एसओजी ने मामले की जांच की. तीनों आरोपियों ने आवेदन के समय जिस विश्वविद्यालय से बीपीएड की डिग्री का जिक्र किया था, उसे डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के समय जमा नहीं कराया. एक दूसरे विश्वविद्यालय की डिग्री दिखाकर नौकरी हासिल की. एसओजी ने जांच में पाया कि आरोपियों ने फर्जी डिग्री देकर नौकरी हासिल की थी.
एक डमी कैंडिडेट भी पकड़ा
SOG ने बाड़मेर में PTI के पद पर कार्यरत स्वरूपा राम, सांचौर में कार्यरत भारमल राम और जालोर में कार्यरत लादूराम को गिरफ्तार किया है. इन सभी पर फर्जी डिग्री के जरिए नौकरी पाने के आरोप हैं. वहीं, वरिष्ठ अध्यापक सेकेंड ग्रेड परीक्षा 2022 में दूसरे की जगह बैठने वाले डमी कैंडिडेट कमल बिश्नोई को भी गिरफ्तार किया गया है. जिसके बाद स्वरूपा राम और भारमल को 7 दिनों की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया.