For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

ओमप्रकाश हुड़ला के बाद अब सांचौर में BJP-कांग्रेस प्रत्याशियों को नोटिस, चुनाव आयोग ने दो दिन में मांगा जबाव

अब सांचौर से कांग्रेस और बीजेपी दोनो प्रत्याशियों पर आचार संहिता का उल्लंघन का आरोप है। इस बीच चुनाव आयोग ने दोनो उम्मीदवारों को नोटिस जारी करते हुए 2 दिन में जबाव मांगा है।
03:19 PM Oct 30, 2023 IST | Kunal Bhatnagar
ओमप्रकाश हुड़ला के बाद अब सांचौर में bjp कांग्रेस प्रत्याशियों को नोटिस  चुनाव आयोग ने दो दिन में मांगा जबाव

Rajasthan Election 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव के मध्यनजर निर्वाचन आयोग हर एक गतिविधि पर नजर बनाए हुए है। इस बीच आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन के मामले भी लगातार सामने आ रहे है। ओमप्रकाश हुड़ला का पैसे देने का वीडियो सामने आने के बाद अब सांचौर से कांग्रेस और बीजेपी दोनो प्रत्याशियों पर आचार संहिता का उल्लंघन का आरोप है। इस बीच चुनाव आयोग ने दोनो उम्मीदवारों को नोटिस जारी करते हुए 2 दिन में जबाव मांगा है।

Advertisement

मुसीबत में हैं देवजी पटेल

सासंद और बीजेपी प्रत्याशी बोरवी गांव के एक मंदिर में बैठक के दौरान वोट और समर्थन की अपील करने पर चुनाव आयोग ने नोटिस जारी किया है। नोटिस में बताया गया है कि बीजेपी नेता देवजी पटेल ने बोरवी गांव स्थित आशापुरा माता मंदिर में आमसभा के दौरान समर्थन और वोटिंग की अपील की है। जो धार्मिक स्थल को चुनावी मंच के तौर पर प्रचारित करने की श्रेणी में आता है। इस संबंध में आचार संहिता का उल्लंघन पाए जाने पर यह नोटिस जारी किया गया है और दो दिन के भीतर स्पष्टीकरण भी मांगा गया है।

इधर, सुखराम बिश्नोई को भी नोटिस

आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने पर कांग्रेस प्रत्याशी सुखराम बिश्नोई को नोटिस जारी किया गया है। बताया गया है कि कांग्रेस प्रत्याशी सुखराम बिश्नोई ने जनसंपर्क के दौरान तीन महिलाओं को पैसे बांटे, जिसके बाद यह नोटिस जारी किया गया है। नोटिस के मुताबिक, राज्य मंत्री सुखराम बिश्नोई ने सुल्ताना गांव की तीन महिलाओं को पैसे दिए गए, जो आईपीसी की धारा 171 और लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 के तहत आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की श्रेणी में आता है। चुनाव आयोग की ओर से जारी नोटिस में अगले दो दिनों में स्पष्टीकरण मांगा गया है।

.