For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

CM गहलोत से मुलाकात के बाद कांग्रेस प्रभारी रंधावा ने बताया क्यों रद्द करना पड़ा भरतपुर दौरा?

कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने बुधवार दोपहर दिल्ली जाने से पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुलाकात की।
12:51 PM Feb 08, 2023 IST | Anil Prajapat
cm गहलोत से मुलाकात के बाद कांग्रेस प्रभारी रंधावा ने बताया क्यों रद्द करना पड़ा भरतपुर दौरा

जयपुर। कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने बुधवार दोपहर दिल्ली जाने से पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुलाकात की। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच संगठन विस्तार सहित कई मुद्दों पर चर्चा हुई। सीएम गहलोत से मुलाकात के बाद कांग्रेस प्रभारी रंधावा ने मीडिया को बताया कि आखिर उन्हें भरतपुर दौरा क्यों रद्द करना पड़ा। रंधावा का आज भरतपुर जाना प्रस्तावित था। लेकिन, एक दिन पहले ही उन्होंने अपना दौरा रद्द कर दिया था। बुधवार को मुख्यमंत्री आवास से निकलते वक्त मीडिया को संबोधित करते हुए रंधावा ने बताया कि संगठन के कामकाज के कारण आज दिल्ली जाना पड़ रहा है।

Advertisement

उन्होंने बताया कि दिल्ली कार्यक्रम के चलते ही भरतपुर संभाग का हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम स्थगित करना पड़ा है। दिल्ली में आज हाईकमान से मुलाकात होगी। जिसमें संगठन विस्तार सहित जिला अध्यक्ष ब्लॉक अध्यक्ष डेलिगेट्स नहीं बने इसको लेकर भी चर्चा की जाएगी। हालांकि, 25 सितंबर के घटनाक्रम पर रंधावा ने कहा कि फिलहाल उस पर कोई फैसला नहीं लिया है।

मंत्री भजन लाल जाटव ने की रंधावा से मुलाकात

इससे पहले जयपुर सर्किट हाउस में पीसीसी प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा से मंत्री भजन लाल जाटव ने मुलाकात की। करीब 20 मिनट तक दोनों के बीच हुई मुलाकात के दौरान भरतपुर में हाथ से हाथ जोड़ो अभियान सहित विभिन्न मुद्दों को लेकर चर्चा हुई। हालाकिं, अभी तक भरतपुर में हाथ से हाथ जोड़ो अभियान की मीटिंग को लेकर अगली तारीख का ऐलान नहीं किया गया है।

आज दिल्ली में हाईकमान से मिलेंगे रंधावा

बता दें कि प्रदेश कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा आज दोपहर 3 बजे जयपुर एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना होंगे। इस दौरान पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा भी उनके साथ रहेंगे। रंधावा का आज कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, केसी वेणुगोपाल सहित प्रमुख नेताओं से मुलाकात का कार्यक्रम है। इस दौरान रंधावा संगठन विस्तार सहित राजनीतिक नियुक्तियों पर चर्चा करेंगे।

.