For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के बाद अब गुर्गों पर कसा शिकंजा, जयपुर में बड़े स्तर पर पुलिस की रेड

राजस्थान पुलिस ने अब गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के गुर्गों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है।
03:12 PM Feb 16, 2023 IST | Anil Prajapat
गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के बाद अब गुर्गों पर कसा शिकंजा  जयपुर में बड़े स्तर पर पुलिस की रेड

जयपुर। पंजाब से प्रोडेक्शन वारंट पर गिरफ्तार कर जयपुर लाए गए गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को कोर्ट ने 7 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। वहीं, राजस्थान पुलिस ने अब गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के गुर्गों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। लॉरेंस बिश्नोई से रातभर चली पूछताछ के दौरान कई अहम तथ्य सामने आए। जिसके बाद जयपुर पुलिस ने गुरुवार को लॉरेंस गैंग के गुर्गों के संभावित ठिकानों पर दबिश दी है। पुलिस के आला अधिकारियों के सुपरविजन में बड़े स्तर पर रेड की कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है।

Advertisement

जानकारी के मुताबिक करधनी और कालवाड़ इलाके में गैंगस्टर रोहित स्वामी के गुर्गों के ठिकानों पर पुलिस की दबिश जारी है। पुलिस ने दोपहर बाद बदमाश शक्ति और लक्की राणोली के ठिकानों पर दबिश दी। बदमाश लक्की राणोली सीकर के राजू ठेहट हत्याकांड में वांछित है। इस दौरान एसीपी झोटवाड़ा प्रमोद स्वामी, कालवाड़ थानाप्रभारी रविन्द्र प्रताप सिंह, करधनी थाना प्रभारी हीरालाल सैनी सहित पुलिस के अधिकारी मौजूद रहे।

7 दिन के पुलिस रिमांड पर लॉरेंस बिश्नोई

इधर, रातभर चली पूछताछ के बाद गुरुवार को पुलिस ने वीसी के जरिए गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को कोर्ट में पेश किया। इस दौरान मजिस्ट्रेट ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को 7 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया। वीसी के जरिए हुई पेश के दौरान पुलिस ने 10 दिन की रिमांड मांगी। जिसका लॉरेंस के वकीलों ने विरोध किया। लॉरेंस के वकीलों ने दलील दी कि अन्य लोग उनके नाम का प्रयोग कर रहे है। जेल में कड़ी सुरक्षा रहती है और सीसीटीवी कैमरे भी लगे हुए है। लॉरेंस की गिरफ्तारी कस्टडी से हुई है। ऐसे में 10 दिन की रिमांड नहीं दी जानी चाहिए। जिस पर जज अमित कुमार शर्मा ने लॉरेंस विश्नोई को 7 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया।

कोर्ट ने वकीलों को दी लॉरेंस से मिलने की परमिशन

पेशी के दौरान गैंगस्टर के वकीलों ने कोर्ट से लॉरेस बिश्नोई से मिलने की परमिशन मांगी। जिस पर कोर्ट ने वकील दीपक चौहान, विकास विश्नोई व रामभगत शरण को लॉरेस से मिलने इजाजत दी है। अब रिमांड अवधि के दौरान लॉरेंस को जवाहर सर्किल थाने के हवालात में भारी सुरक्षा के बीच रखा जाएगा और अलग-अलग चरणों में पुलिस अधिकारी पूछताछ करेंगे। माना जा रहा है कि लॉरेंस से पूछताछ के दौरान कई चौंकाने वाले खुलासे हो सकते है।

पीसी के दौरान पूछे जांएगे ये सवाल

पुलिस 7 दिन की रिमांड के दौरान गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से पूछ सकती है कि प्रदेश में कौन-कौन से नामी लोगों को टारगेट बना रखा है। गैंग में कितने लोग अब-तक शामिल हैं, किस एजेंडे के तहत नाबालिग गैंग में शामिल किए जा रहे हैं, नाबालिगों को हथियार कहां से दिए जा रहे हैं, कौन-कौन बिलौचिया फिल्ड में रहकर कर सारी प्लानिंग करते है और कहां से फंडिंग मिल रही है। बीच का काम कौनसी कड़ी कर रही है। धमकाने के बाद फिरौती की रकम कौनसे रूट से पहुंचती हैं और धमकाने वाले व्यक्ति का कैसे चुनाव करते हैं।

.