होमइंडिया
राज्य | राजस्थानमध्यप्रदेशदिल्लीउत्तराखंडउत्तरप्रदेश
मनोरंजनटेक्नोलॉजीस्पोर्ट्स
बिज़नेस | पर्सनल फाइनेंसक्रिप्टोकरेंसीबिज़नेस आईडियाशेयर मार्केट
लाइफस्टाइलहेल्थकरियरवायरलधर्मदुनियाshorts

AFG Vs PAK: टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान टीम, अफगानिस्तान से चेन्नई में मुकाबला

विश्व कप 2023 का मुकाबला आज चेन्नई के एम.चिदंबरम स्टेडियम में है। पाकिस्तान और अफगानिस्तान की टीमें आमने-सामने हैं। टूर्नामेंट में इन दोनों टीमों का यह 5वां मैच है। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।
02:05 PM Oct 23, 2023 IST | Kunal Bhatnagar

AFG Vs PAK: विश्व कप 2023 का मुकाबला आज चेन्नई के एम.चिदंबरम स्टेडियम में है। पाकिस्तान और अफगानिस्तान की टीमें आमने-सामने हैं। टूर्नामेंट में इन दोनों टीमों का यह 5वां मैच है। दोनों टीमों के बीच मैच का टॉस हो चुका है, जिसके बाद उन्होंने प्लेइंग इलेवन का भी ऐलान कर दिया है। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।

पहले बल्लेबाजी करने उतरेगी पाकिस्तान टीम

पहले बल्लेबाजी के फैसले के बाद पाकिस्तान टीम ने अपनी प्लेइंग इलेवन का भी ऐलान कर दिया. अफगानिस्तान के खिलाफ शादाब खान की वापसी हुई है. उन्हें मोहम्मद नवाज की जगह टीम में रखा गया है, जो बुखार के कारण टीम से बाहर हैं. अफगानिस्तान की बात करें तो चेन्नई की पिच की प्रकृति को देखते हुए उसने एक अतिरिक्त स्पिनर को टीम में शामिल किया है।

चेन्नई की पिच नंबर 5 पर मैच

पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच मैच चेन्नई की पिच नंबर 5 पर खेला जा रहा है। ये वही पिच है जिस पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच हुआ था। यही कारण है कि आज दोनों टीमों ने अपनी-अपनी टीम में अतिरिक्त स्पिनर खिलाए हैं।

AFG Vs PAK मैच का बड़ा अपडेट

Next Article