Adipurush : बॉक्स ऑफिस पर सुपर फ्लॉप हुई प्रभास की फिल्म 'आदिपुरुष', 14वें दिन की कमाएं सिर्फ इतने लाख
Adipurush: बॉलीवुड सुपरस्टार प्रभास (Prabhas) और एक्ट्रेस कृति सेनन (kriti sanon) स्टारर फिल्म 'आदिपुरुष' (Adipurush) बॉक्स ऑफिस सुपर फ्लॉप हो गई है। इस मूवी की 14वें दिन की कमाई के आकड़े सामने आ गया है। हालांकि आदिपुरुष ने पहले वीकेड में ताबड़तोड़ कमाई करके बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था। लेकिन मेकर्स ने सपने में भी नहीं सोचा हो कि दर्शकों से उन्हें ऐसा रिस्पॉन्स मिलेगा। इस मूवी को ज्यादातर दर्शकों ने नकार दिया है। 14वें दिन आदिपुरुष के कलेक्शन में अबतक की सबसे कम गिरावट देखने को मिली है। वहीं अब कलेक्शन करोड़ों से गिरकर लाखों में पहुंच गया है।
यह खबर भी पढ़ें:-‘ना मैं सेक्सी हूं और ना ही मुझमे शर्म है’, जानें बॉलीवुड की सुपरस्टार एक्ट्रेस ने खुद बारे में क्यों किया ऐसा खुलासा
बॉक्स ऑफिस पर आदिपुरुष का हाल बेहाल
बता दें कि कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की हालिया रिलीज फिल्म सत्यप्रेम की कथा भी आदिपुरुष को जोरदार झटका दिया था। फिल्म बीते दिन ही रिलीज हुई है और आदिपुरुष का बिजनेस जबरदस्त तरीके से गिर गया था। हालांकि ओम राउत के निर्देशन में बनी फिल्म 'आदिपुरुष, ने पहले ही वीकेंड में 200 करोड़ रुपए की तकड़ी कमाई करके तहलका मचा दिया था। लेकिन इसके बाद से ही फिल्म का कलेक्शन तेजी से गिरना शुरु हो गया था। इस मूवी के ‘छपरी’ डायलॉग की वजह से फिल्म की कमाई में गिरावट दर्ज की गई है। फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर अब तक 283 करोड़ का नेट और 400 करोड़ का ग्रॉस बिजनेस किया है।
आदिपुरुष ने 13वें दिन कमाएं इतने करोड़
आदिपुरुष ने रिलीज के दूसरे बुधवार यानी 14वें दिन 90 लाख रुपए का कलेक्शन किया है। ओम राउत के निर्देशन में बनी आदिपुरुष ने 13 दिन में लगभग 283 करोड़ कमा लिए हैं। रिलीज से पहले ही इस मूवी को लेकर काफी बज था लेकिन बडे पर्दे पर आने के बाद इस फिल्म के डायलॉग से लेकर वीएफएक्स ने बेहद निराश किया है। ओपनिंग डे के बाद से इस मूवी में जबरदस्त गिरावट देखने को मिली है। वहीं दूसरे वीकेंड पर भी ‘आदिपुरुष’ की कमाई में जबरदस्त गिरावट देखने को मिली है।
400 करोड़ का आंकड़ा पार पहुंचा आदिपुरुष का आकड़ा
बता दें कि ओम राउत के निर्देशन में बनी फिल्म आदिपुरुष अब तक वर्ल्डवाइड 400 करोड़ रुपए की कमाई का आंकड़ा पार कर चुकी है। माना जा रहा है कि यह फिल्म अगले हफ्ते तक मुश्किल से 450 करोड़ रुपए के आंकड़े के पास पहुंच सके। जबकि यह फिल्म 600 करोड़ रुपए के बजट में बनी है। हिंदी भाषी ‘आदिपुरुष’ की बात करें तो मूवी ने केवल 277.02 करोड़ रुपए ही कमाए थे।