For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

जयपुर में पहले दिन के 26 शो एडवांस बुकिंग से हाउसफुल,आदिपुरुष के स्वागत को अधीर छोटी काशी

बाहुबली स्टार प्रभास और कृति सेनन स्टारर मूवी आदिपुरुष शुक्रवार को रिलीज होने जा रही है। मूवी को लेकर देशभर में जबरदस्त बज बना हुआ है। फैंस इसकी रिलीज को लेकर एक्साइटेड हैं।
10:06 AM Jun 16, 2023 IST | BHUP SINGH
जयपुर में पहले दिन के 26 शो एडवांस बुकिंग से हाउसफुल आदिपुरुष के स्वागत को अधीर छोटी काशी

शिवराज गुर्जर, जयपुर। बाहुबली स्टार प्रभास और कृति सेनन स्टारर मूवी आदिपुरुष शुक्रवार को रिलीज होने जा रही है। मूवी को लेकर देशभर में जबरदस्त बज बना हुआ है। फैंस इसकी रिलीज को लेकर एक्साइटेड हैं। ऐसा माना जा रहा है कि डायरेक्टर ओम राऊत की यह फिल्म पहले दिन कमाई के मामले में शाहरुख खान की पठान को पछाड़ सकती है। एडवांस बुकिंग के आंकड़े भी इसी ओर इशारा कर रहे हैं। बात करें जयपुर की तो छोटी काशी भी आदिपुरुष के स्वागत को अधीर नजर आ रही है। पेटीएम पर बुकिंग के उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार मल्टीप्लेक्स में एडवांस बुकिंग में यहां गुरुवार शाम 6:26 बजे तक जयपुर में 9 सिनेमा हॉल में एडवांस बुकिंग में 26 शो हाउसफुल हो चुके हैं। अभी तक के हिसाब से राजधानी में यह मूवी 12 सिनेमा हॉल्स में लगाई जा रही है, जहां पहले दिन इसके 89 शो दिखाए जाएं गे। यह फिल्म 16 जून को सिनेमाघरों में पहुंचेगी।

Advertisement

यह खबर भी पढ़ें:-सनी देओल के बेटे की शादी में शामिल होंगे सलमान खान, सामने आई गेस्ट लिस्ट

20 मल्टीप्लेक्स में होगा प्रदर्शन

किस सिनेमा में कौन-कौन से शो हाउसफुल 

राजमंदिर 11:30, 2:45, 6:15, 9:45 बजे

पीवीआर मॉल 11:15, 2:00, 3:00, 10:05 बजे

आईनॉक्स जीटी सेंट्रल 6:00, 6:45, 7:15, 10:45 बजे

आइनॉक्स पिंक स्क्वेयर मॉल राजापार्क 2:45 बजे

आइनॉक्स सन्नी ट्रेड सेंटर 12:15, 6:00, 6:30, 6:45, 7:00, 9:45 बजे

आइनॉक्स जेटीएम माॅल मालवीय नगर 10:45, 2:30, 6:15 बजे

सिने पोलिस वर्ल्ड ट्रेड पार्क 12:45 बजे

सिने पोलिस ट्राइटन मेगा मॉल 11:50 बजे

फन स्टार सिनेमा विद्याधर नगर 11:45, 6:15 बजे

किस सिनेमा हॉल में कितने शो हाउसफुल

गुरुवार शाम 6:26 बजे तक जयपुर में 9 सिनेमा हॉल में एडवांस बुकिंग में 26 शो हाउसफु ल हो चुके थे। इनमें आइनॉक्स सन्नी ट्रेड सेंटर में 6, राजमंदिर, पीवीआर मॉल, आइनॉक्स जीटी सेंट्रल, में 4-4, आइनॉक्स जेटीएम माॅल मालवीय नगर 3, फन स्टार सिनेमा विद्याधर नगर 2, आइनॉक्स पिंक स्क्वेयर मॉल राजापार्क, सिने पोलिस वर्ल्ड ट्रेड पार्क, सिने पोलिस ट्राइटन मेगा मॉल झोटवाड़ा रोड में 1-1 शो हाउसफु ल हो चुके हैं। सुबह तक इन शोज की संख्या में और बढ़ोतरी होगी।

यह खबर भी पढ़ें:-‘इंडियन पुलिस फोर्स’ में मेरा रोल सरप्राइज पैकेज होगा : ईशा तलवार

एक दिन में दो गुने बढ़े शो

आदिपुरुष का जयपुर में कितना बज है, इसका अंदाजा इसी बात से लगा सकते हैं कि यहां एक दिन के भीतर ही मूवी के शोज की संख्या डबल हो गई है। पेटीएम पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार बुधवार शाम तक यह मूवी 18 सिनेमाघरों में 89 शो में दिखाई जाने वाली थी। गुरुवार शाम को 8:13 बजे तक जहां इनमें दो मल्टीप्लेक्स बढ़े वहीं शो की संख्या बढ़कर 188 हो गई। राजधानी में गुरुवार के शोज यह आंकड़ा बुधवार से डबल से भी ज्यादा है।

उम्मीद: वर्ल्डवाइड कमाई 120 से 140 करोड़ के बीच!

फिल्म की एडवांस बुकिं ग के प्रति क्रेज को देखते हुए अनुमान लगाए जा रहे हैं कि फिल्म के पहले दिन की वर्ल्डवाइड ग्रोस कमाई 120-140 करोड़ के बीच हो सकती है। यह प्रिडक्शन फिल्म क्रिटिक सुमित कडेल का है। कडेल ने अपने ट्वीट में हिंदी वर्जन के पहले दिन का नेट कलेक्शन 40 करोड़ से ऊपर का बताया है। हालांकि एक दिन पहले तक वे इसे 30 करोड़ तक मानकर चल रहे थे। ट्रेंड को देखते हुए उन्होंने गुरुवार को इसे 10 करोड़ बढ़ा दिया। जयपुर से फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर और फिल्म क्रिटिक राज बंसल के अनुसार आदिपुरुष हिंदी बेल्ट में करीब 30 करोड़ रुपए के कलेक्शन के साथ ओपनिंग ले सकती है।

.