ADG दिनेश एमएन बोले-जेल में गैंगस्टर्स को नजदीक से देखा, पकड़ने में काम आएगा अनुभव
जयपुर। राजस्थान पुलिस में 1995 बैच के आईपीएस अफसर दिनेश एमएन ने बुधवार को एडीजी क्राइम का पद संभाल लिया है। एमएन ने काम संभालते ही गैगस्टर्स पर प्रहार करने की योजना बना ली है। सच बेधड़क से बात करते हुए एडीजी एमएन ने कहा कि जब वह खुद जेल में बंद थे तो उस दौरान उन्होंने कई शातिर गैंगस्टर्स को काफी नजदीक से देखा।
गैंगस्टर्स किस तरह से सोचते हैं और किस तरह से अपराध के नए-नए रास्ते बनाते हैं, इन सबका उन्हें काफी अनुभव है। जब वह खुद जेल में थे तो बंद रहने के दौरान उन्होंने जो अनुभव किया, वहीं अनुभव अब गैंगस्टर्स को दबोचने और संगठित अपराध की कड़ी को तोड़ने में काम आएगा।
जेल में रहने का अनुभव अपराधियों को पकड़ने में आएगा काम
एडीजी दिनेश एमएन ने बताया कि जब वो खुद जेल में बंद थे तो उस दौरान उन्होंने कई शातिर गैंगस्टर को काफी नजदीक से देखा और उनका अनुभव किया। गैंगस्टर किस तरह से सोचते हैं और किस तरह से अपराध के नए-नए रास्ते बनाते हैं, इन तमाम चीजों से वह काफी गहराई तक वाकिफ है। जेल में बंद रहने के दौरान उन्होंने जो अनुभव किया है वह अब गैंगस्टर्स को ही दबोचने और संगठित अपराध की कड़ी को तोड़ने में काम आएगा।
युवाओं के भविष्य पर जताई चिंता
इसके साथ ही दिनेश एमएन ने कहा कि युवा पीढ़ी जिस तरह से विभिन्न गैंगस्टर्स को सोशल मीडिया पर फॉलो कर उनके साथ जुड़ने की बात कर रही है, वह चिंता का एक बड़ा विषय है। उन्होंने कहा कि ऐसे युवाओं को राजस्थान पुलिस चिन्हित करेगी और उनसे समझाइश की जाएगी। समझाइश के बावजूद भी यदि कोई किसी गैंग से जुड़ता है या सोशल मीडिया पर किसी गैंगस्टर्स के पेज को फॉलो, लाइक व कमेंट करता है, तो उसके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा।
पहले करेंगे वर्क, फिर तोड़ेंगे अपराधियों की कमर
दिनेश एमएन ने बढ़ते अपराध और गैंगस्टर्सके बढ़ते वर्चस्व को लेकर कहा कि वर्तमान में जिस तरह से अपराधियों का ट्रेंड देखा जा रहा है, जिस तरह से नई-नई गैंग सामने आ रही है, उन सब के बारे में गहनता से जानकारी जुटा कर जांच कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए सभी जिला पुलिस से इनपुट हासिल किया जाएगा और उसके आधार पर बदमाशों के खिलाफ रणनीति तैयार कर उसी के तहत एक्शन लिया जाएगा। संगठित अपराधों में लिप्त बदमाशों की पूरी कुंडली खंगाली जाएगी और उनकी चल व अचल संपत्ति के बारे में ब्यौरा जुटा कर अघोषित आय के खिलाफ भी सख्त एक्शन लिया जाएगा। वहीं, डीजीपी पुलिस के निर्देश के अनुसार शराब माफियाओं, भूमाफियाओं और नशा तस्करों के खिलाफ विशेष अभियान चलाकर कार्रवाई की जाएगी। अपराध करने वालों का किसी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
पुलिस पर विश्वास करे जनता
दिनेश एमएन ने कहा कि वह जनता को यह संदेश देना चाहते हैं कि जनता राजस्थान पुलिस पर विश्वास रखे और पुलिस को अपराध व अपराधियों के बारे में सूचना दे। जनता की सूचना पर पुलिस तुरंत सख्त एक्शन लेगी। एमएन ने कहा कि जब वह एसीबी में थे तो जनता ने उन पर विश्वास जताकर ही कई भ्रष्टाचारियों को सलाखों के पीछे पहुंचाया। इसी तरह आमजन पुलिस को सही सूचना दें,जिससे अपराधियों पर शिकं जा कसा जा सके ।
(रिपोर्टर: विनय पंत)