मामूली विवाद को लेकर युवक पर पाइप से हमला, इलाज के दौरान हुई मौत
अजमेर। शहर के ब्यावर सिटी थाना क्षेत्र में मामूली विवाद में युवक की हत्या का मामला सामने आया है। इस मामले पर पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया। वहीं पुलिस फिलहाल हत्या के आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।
इस मामले को लेकर ब्यावर सिटी थानाधिकारी सुरेन्द्र सिंह जोधा ने बताया कि मृतक सुरेश की उम्र 20 साल थी, वह नाहरपुरा गांव का रहने वाला था। यह घटना उस समय हुई जब वह अपने माता-पिता के साथ बैंक गया था। माता-पिता बैंक के अंदर चले गए और सुरेश बाहर बैठा हुआ था। वहीं लेखराज, तरूण, भरत सिंह नामक युवकों सहित अन्य कुछ लोगों ने लोहे के पाइप से उस पर हमला कर दिया। इस हमले में सुरेश के सिर में गंभीर चोटें आई। वहीं घटना के बाद सभी आरोपी फरार हो गए।
(Also Read- तारागढ़ के खादिम पर पत्नी से मारपीट कर तीन तलाक देने का आरोप, मामला दर्ज)
बता दें कि स्थानीय लोगों ने घायल सुरेश को अमृतकौर अस्पताल पहुंचाया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे जेएलएन अस्पताल में रैफर कर दिया। लेकिन उपचार के दौरान सुरेश ने दम तोड़ दिया। इस मामले पर परिजनों ने हत्या का मुकदमा दर्ज करवाया है।
थाने के एएसआई शौकत ने बताया कि मृतक सुरेश का जवाजा के मेले में लेखराज सहित अन्य कुछ लोगों से विवाद हो गया था। इसी रंजिश के चलते उन्होंने सुरेश पर लोहे के पाइप से हमला कर दिया। फिलहाल पुलिस की टीम लेखराज, तरूण और भरत सिंह की तलाश में जगह-जगह दबिश दे रही है।