For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

Rajasthan News: राजस्थान में खोले जाएंगे 9 नए केंद्रीय विद्यालय, केंद्र सरकार ने दी मंजूरी, जानें कहां-कहां बनेंगे नए स्कूल

05:01 PM Dec 07, 2024 IST | Dipendra Kumawat
rajasthan news  राजस्थान में खोले जाएंगे 9 नए केंद्रीय विद्यालय  केंद्र सरकार ने दी मंजूरी  जानें कहां कहां बनेंगे नए स्कूल

Rajasthan News: केंद्र सरकार की ओर से कैबिनेट की बैठक में राजस्थान को स्कूलों से जुड़ी बड़ी सौगात दी गई है. अब राजस्थान के विभिन्न जिलों में 9 नए केंद्रीय विद्यालय खोले जा रहे हैं. यह घोषणा पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई बैठक के दौरान की गई. इसी के साथ देश में कुल 85 केंद्रीय विद्यालय और 28 नए नवोदय विद्यालय को खोलने की भी मंजूरी दी गई है. इसको लेकर कैबिनेट की बैठक में 8232 करोड़ रुपये का बजट जारी किया है.

Advertisement

राजस्थान के इन जिलों में मिले 9 केंद्रीय विद्यालय

पीएम मोदी की अध्यक्षता में आयोजित केबिनेट की बैठक में राजस्थान में 9 केंद्रीय विद्यालय खुलेंगे. इस दौरान प्रदेश के 7 जिलें इसमें शामिल है. जिसमें से राजसमंद और श्रीगंगानगर में 2-2 केंद्रीय विद्यालयों को मंजूरी मिली है. जिसमें श्री गंगानगर के सतराना, श्रीकरणपुर और राजसमंद के राजसमंद शहर और भीम में केंद्रीय विद्यालय खुलेंगे. इसके साथ ही जोधपुर के फलोदी, करौली के हिंडौन सिटी, नागौर के मेड़ता, अलवर के राजगढ़, दौसा के महवा में भी केंद्रीय विद्यालय खुलेंगे. इन सभी विधालयों में 8 हजार 640 विद्यार्थियों को प्रवेश दिया जाएगा. इसके साथ ही सभी विद्यालयों को पीएम श्री विद्यालयों के रूप में नामांकित किया गया है.

मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री का जताया आभार

केंद्रीय सरकार द्वारा राजस्थान को नो केंद्रीय विद्यालय की सौगात देने पर प्रदेश के मुखिया और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने प्रधानमंत्री का आभार जताया और साथ ही सोशल मीडिया पर लिखा कि ‘निश्चित ही यह अभूतपूर्व निर्णय ‘शिक्षित भारत, विकसित भारत’ के संकल्प को मजबूती प्रदान करते हुए भारत में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के प्रसार, शैक्षिक अवसंरचना के विकास एवं युवा पीढ़ी के सर्वांगीण विकास का मार्ग प्रशस्त करेगा. इस अभिनंदनीय सौगात हेतु प्रधानमंत्री सहित भारत सरकार का आभार व धन्यवाद.

.