For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

आठ साल का हिमांशु बना गांधीनगर थाने का थानेदार!

राजधानी के गांधीनगर थाने में शनिवार को मानवीय तस्वीर सामने आई। यहां पुलिस की ओर से थैलेसीमिया बीमारी से पीड़ित 8 साल के हिमांशु सैनी को थानेदार बनाया गया।
09:26 AM Apr 28, 2024 IST | BHUP SINGH
आठ साल का हिमांशु बना गांधीनगर थाने का थानेदार

8 year old himanshu Become CI : जयपुर। राजधानी के गांधीनगर थाने में शनिवार को मानवीय तस्वीर सामने आई। यहां पुलिस की ओर से थैलेसीमिया बीमारी से पीड़ित 8 साल के हिमांशु सैनी को थानेदार बनाया गया। बांदीकुई निवासी हिमांशु की पुलिस अफसर बनने की इच्छा थी। हिमांशु ने गांधीनगर थानाधिकारी उदयभान यादव से पुलिस अधिकारी बनने की फरियाद की थी।

Advertisement

शनिवार को हिमांशु को पुलिस की वर्दी पहनाकर गांधीनगर थाना अधिकारी की कुर्सी पर बैठाया गया और 2 घंटे के लिए थाना अधिकारी बनाया गया। इस दौरान गांधीनगर थाना अधिकारी उदयभान यादव समेत थाने के सभी पुलिसकर्मियों ने बच्चों से मुलाकात कर शुभकामनाएं दी। बच्चे ने सभी पुलिसकर्मियों को उनकी ड्यूटी के संबंध में सवाल भी पूछे।

यह खबर भी पढ़ें:-रविंद्र भाटी को सपोर्ट करने पर मिली सजा! पूर्व MLA अमीन खान कांग्रेस से 6 साल के लिए निष्कासित

थानाधिकारी बन काफी खुश दिखा हिमांशु

थानाधिकारी की कुर्सी पर बैठकर हिमांशु काफी खुश हुआ। हिमांशु ने उदयभान यादव समेत पूरी राजस्थान पुलिस को धन्यवाद दिया। गांधीनगर थाना अधिकारी उदयभान यादव के मुताबिक बांदीकु ई निवासी हिमांशु थैलेसीमिया बीमारी से पीड़ित है। हिमांशु की उम्र 8 वर्ष है।

इलाज के लिए हर महीने बांदीकुई से जयपुर आता है। हिमांशु के पिता राजू सैनी ने बताया था कि हिमांशु पुलिस अधिकारी बनना चाहता है। लेकिन वह बीमार रहता है। हिमांशु की इच्छा थी कि उसे पुलिस की वर्दी पहनकर थाना अधिकारी बनने का मौका दिया जाए, तो उसे बहुत खुशी होगी।

परिजनों ने दिया पुलिस को धन्यवाद

बच्चे का मनोबल बढ़ाने के लिए थाने पर हिमांशु को पुलिस की वर्दी पहनकर थाना अधिकारी के ऑफिस में कुर्सी पर बैठाया गया। पुलिस की वर्दी पहनकर बच्चे के चेहरे पर काफी खुशी नजर आई। हिमांशु ने पुलिस स्टाफ के साथ चाय पी। साथ ही पुलिस के कामकाज के बारे में भी जानकारी ली। बच्चे और उसके परिजनों ने राजस्थान पुलिस को धन्यवाद ज्ञापित किया है।

यह खबर भी पढ़ें:-राजस्थान में एक्शन मोड में ACB, दूदू कलेक्टर के घर देर रात छापेमारी…जमीन मामले में मांगी थी 25 लाख की घूस

थानाधिकारी ने इच्छा पूरी करने की हामी भरी

हिमांशु के पिता राजू सैनी ने कहा कि पुलिस की वर्दी पहनकर और थानाधिकारी बनाकर कुर्सी पर बैठना हिमांशु के लिए काफी खुशी का पल रहा। हिमांशु पुलिस अधिकारी बनने की इच्छा करता था। बच्चे का मनोबल बढ़ाने और उसकी इच्छा पूरी करने के लिए गांधीनगर थाना अधिकारी उदयभान यादव से फरियाद लगाई गई और बच्चे की बीमारी के बारे में बताया।

थाना अधिकारी ने बच्चे की इच्छा और उसकी बीमारी के बारे में जानकर थाना अधिकारी बनने की उसकी इच्छा पूरी करने के लिए हामी भर दी।

.