For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

सर्वे में हुआ खुलासा : 78% ग्रामीण पेरेंट्स चाहते हैं बेटी कम से कम स्नातक हो

भारत के 78 प्रतिशत ग्रामीण माता- पिता चाहते हैं कि उनकी बेटी स्नातक या उससे आगे की पढ़ाई करे। एक सर्वेक्षण में यह दावा किया है।
09:42 AM Aug 10, 2023 IST | BHUP SINGH
सर्वे में हुआ खुलासा   78  ग्रामीण पेरेंट्स चाहते हैं बेटी कम से कम स्नातक हो

नई दिल्ली। भारत के 78 प्रतिशत ग्रामीण माता- पिता चाहते हैं कि उनकी बेटी स्नातक या उससे आगे की पढ़ाई करे। एक सर्वेक्षण में यह दावा किया है। देश के 20 राज्यों के 6,229 परिवारों पर किए गए सर्वेक्षण के आधार पर ‘ग्रामीण भारत में प्राथमिक शिक्षा की स्थिति-2023’नामक रिपोर्ट को केंद्रीय शिक्षामंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने यहां मंगलवार शाम को जारी किया। रिपोर्ट के मुताबिक, बच्चों के लैंगिक वर्गीकरण का विश्लेषण करने पर संकेत मिला कि अभिभावकों का अपने बच्चों को तकनीकी डिग्री, स्नातक और परास्नातक डिग्री सहित उच्च शिक्षा दिलाने को लेकर समान झुकाव है, फिर चाहे उनकी संतान लड़की हो या लड़का। 82 प्रतिशत अभिभावकों ने कहा कि वे लड़के को स्नातक या उससे आगे की पढ़ाई कराना चाहते हैं जबकि लड़कियों के बारे में यह राय रखने वाले 78 प्रतिशत रहे। इस अध्ययन को छह से 16 साल के ग्रामीण बच्चों पर केंद्रित किया गया।

Advertisement

यह खबर भी पढ़ें:-‘मेरा भेड़िया जैसा अहंकार चींटी बनकर निकल गया’ लोकसभा में राहुल ने किया भारत जोड़ो यात्रा का जिक्र

अध्ययन इनिशिएटिव ट्रांसफॉर्मिंग रुरल इंडिया फाउंडेशन (टीआरआईएफ) की विकास आसूचना इकाई और संबोधी प्राइवेट ने भारत के ग्रामीण विकास के हितधारकों को सही विश्लेषण और स्थिति से अवगत कराने के दृष्टिकोट के साथ आंकड़े एकत्र करने के लिए किया।

बीच में पढ़ाई छोड़ने वालों में लड़कियों की संख्या अधिक

सर्वेक्षण में खुलासा हुआ कि बीच में ही पढ़ाई छोड़ देने वाले बच्चों में एक चौथाई लड़के हैं जो प्राथमिक कक्षाओं में ही अपनी पढ़ाई छोड़ देते हैं। तुलनात्मक रूप से पढ़ाई छोड़ने वाले बच्चों में लड़कों के मुकाबले लड़कियों की संख्या अधिक है और यह 35 प्रतिशत है। सर्वेक्षण के मुताबिक, गांव या आसपास उच्च कक्षा के स्कूलों का नहीं होना बच्चों के पढ़ाई छोड़ने की उच्च दर का एक कारण हो सकता है क्योंकि संभव है वे प्राथमिक कक्षा की पढ़ाई पूरी कर आगे पढ़ने के लिए दर नहीं जा सकते हों।’

यह खबर भी पढ़ें:-‘राहुल गांधी ने महिला सांसदों को किए फ्लाइंग किस के इशारे’ स्मृति ईरानी का गंभीर आरोप

मां का मार्गदर्शन अधिक

सर्वेक्षण के मुताबिक 62.5 बच्चों की मां पढ़ाई के मामले में उनका मार्गदर्शन करती हैं जबकि 49 प्रतिशत बच्चों के पिता यह जिम्मेदारी निभाते हैं। इसके अलावा 38 प्रतिशत अभिभावकों ने बच्चों के लिए निजी ट्यूटर रखे हैं। यह भी देखा गया कि ग्रामीण भारत में अकसर बच्चों के मां-बाप के अलावा दूसरे लोग भी मार्गदर्शन करते हैं। उदाहरण के लिए 25.6 प्रतिशत बच्चे अपने बड़े भाई बहन के मार्गदर्शन में पढ़ाई करते हैं। 3.8 प्रतिशत बच्चों का मार्गदर्शन आंगनवाड़ी कार्यकर्ता करती है जबकि 7.6 प्रतिशत को सामुदायिक शिक्षक प्रेरित करते हैं। सर्वेक्षण में बच्चों द्वारा स्मार्टफोन के इस्तेमाल का भी विश्लेषण किया गया।

.