70 साल के ससुर का 28 साल की बहू पर आया दिल, मंदिर में रचाई शादी
गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां पर एक ससुर ने अपने ही बेटे की बहू से शादी कर ली। जी हां, आप शायद इस बात पर यकीन ना करें, लेकिन ये सच है। गोरखपुर में 70 साल के बुजुर्ग ने अपनी 28 साल की बहू से शादी रचा ली। 70 साल के बुजुर्ग ससूर ने अपनी 28 साल की बहू से मंदिर में शादी रचा ली।
अब दोनों की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। ससुर और बहू की शादी चर्चा का विषय बनी हुई है। यह घटना जनपद के बड़हलगंज थाना क्षेत्र की है। यहां छपिया उमराव गांव निवासी कैलाश यादव (70) ने अपने बेटे की पत्नी पूजा (28) से मंदिर में शादी कर ली। बुजुर्ग की 42 साल छोटी युवती से शादी करने से हर कोई हैरान है।
बेटे की मौत के बाद विधवा हो गई थी बहू
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, छपिया गांव निवासी कैलाश यादव बड़हलगंज थाने के चौकीदार हैं। कैलाश यादव की पत्नी की 12 साल पहले मृत्यु हो चुकी है। कैलाश के चार बच्चों में तीसरे नंबर के बेटे यानी बहू पूजा के पति की भी मौत हो चुकी है। इसके बाद पूजा की कहीं और शादी की करा दी गई, लेकिन बहू को नया घर रास नहीं आया। इसके बाद बहू नए घर छोड़कर कैलाश के घर पहुंच गई। इसी बीच ससुर का दिल बहू पर आ गया। इसके बाद दोनों ने सभी बंधनों कोतोड़कर मंदिर में जाकर एक-दूजे के साथ सात फेरे ले लिए।
बताया जा रहा है कि दोनों ने आपसी रजामंदी से ही शादी रचाई है। इस शादी को लेकर किसी भी पक्ष की तरफ से पुलिस या प्रशासन स्तर पर कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई। ये शादी पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है।