For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

हर मौसम में उड़ान भरने में सक्षम…फाइटर जेट बन बरपाएगा कहर, जानें-ट्विन सीटर तेजस की 7 खासियत?

भारतीय वायुसेना को पहला एलसीए तेजस ट्विन सीटर विमान मिल गया है। इसके साथ ही वायुसेना की ताकत भी बढ़ गई है।
10:12 AM Oct 05, 2023 IST | Anil Prajapat
हर मौसम में उड़ान भरने में सक्षम…फाइटर जेट बन बरपाएगा कहर  जानें ट्विन सीटर तेजस की 7 खासियत
LCA Tejas Twin Seater Aircraft

LCA Tejas Twin Seater Aircraft : नई दिल्ली। भारतीय वायुसेना को पहला एलसीए तेजस ट्विन सीटर विमान मिल गया है। इसके साथ ही वायुसेना की ताकत भी बढ़ गई है। हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड ने बुधवार को भारतीय वायुसेना को पहला एलसीए तेजस ट्विन सीटर विमान सौंपा। इस विमान की एक बड़ी खासियत यह है कि यह किसी भी मौसम में उड़ान भर सकता है। इतना ही नहीं इस विमान में भारतीय वायुसेना की प्रशिक्षण आवश्यकताओं को पूरा करने की सभी क्षमताएं हैं। इसके अलावा खास बात ये है कि आवश्यकता पड़ने पर ये विमान लड़ाकू जेट की भूमिका भी निभा सकता है।

Advertisement

बता दें कि भारतीय वायु सेना ने हाल को 18 ट्विन सीटर विमान का ऑर्डर दिया है। इनमें से 8 अगले साल तक दे दिए जाएंगे। बचे हुए 10 विमान 2026-27 तक मिलेंगे। गौरतलब है कि वायुसेना के पास एलसीए तेजस का एडवांस्ड वर्जन मार्क-1 ए विमान पहले से ही है। यह विमान एक फाइटर जेट है जो 2205 किमी प्रति घंटे की गति से हवा में उड़ान भरता है। यह फाइटर जेट 6 तरह की मिसाइलों को ले जाने में भी सक्षम है। वायुसेना ने 123 तेजस फाइटर जेट मांगे थे, जिसमें से 31 मिल चुके हैं। ये सभी तेजस एमके -1 हैं।

जानें-क्यों खास है ये विमान?

-दो सीटों वाला LCA तेजस विमान 4.5 पीढ़ी का है।
-यह वजन में काफी हल्का है।
-हर मौसम में उड़ान भरने में सक्षम है।
-इसे वायुसेना की ट्रेनिंग जरूरतों को पूरा करने के हिसाब से डिजाइन किया गया है।
-यह आवश्यकता पड़ने पर लड़ाकू जेट की भूमिका भी निभा सकता है।
-यह 2205 किलोमीटर/घंटे की स्पीड से उड़ता है।
-विमान 6 तरह की मिसाइलों को ले जाने में सक्षम है।

ये खबर भी पढ़ें:-सिक्किम में कुदरत का कहर: बादल फटा, बाढ़ से 11 की मौत, आर्मी के दो दर्जन जवानों समेत 120 लोग लापता

.