For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

नागौर के चितावा में भीषण हादसा, शादी में जा रहे 3 लोगों की रोडवेज की टक्कर से मौत, कार के उड़े परखच्चे

राजस्थान के नागौर जिले में देर रात हुए भीषण हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई और दो लोग गंभीर घायल हो गए। हादसा इतना जबर्दस्त था कि कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।
10:58 AM Feb 16, 2023 IST | Anil Prajapat
नागौर के चितावा में भीषण हादसा  शादी में जा रहे 3 लोगों की रोडवेज की टक्कर से मौत  कार के उड़े परखच्चे

नागौर। राजस्थान के नागौर जिले में देर रात हुए भीषण हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई और दो लोग गंभीर घायल हो गए। हादसा इतना जबर्दस्त था कि कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही चितावा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं, मृतकों के शवों को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। पुलिस ने गुरूवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए है।

Advertisement

जानकारी के मुताबिक हादसा देर रात कुचामन वृत्त के चितावा थाना क्षेत्र के हुडील करणपुरा सड़क मार्ग पर हुआ। कार में सवार पांच लोग दातारामगढ़ से नेहरू नगर शादी में जा रहे थे। तभी चितावा थाना क्षेत्र के हुडिल गांव के पास देर रात रोडवेज बस और कार में आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। इस भीषण हादसे में कार में सवार पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की सूचना पर चितावा थाना प्रभारी हरिराम जाजुंदा मय जाब्ते के मौके पर पहुंचे।

पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को गंभीर हालत में एंबुलेंस से कुकनवाली सीएचसी पहुंचाया। जहां पर उपचार के दौरान विकास और सुरजीत निवासी करणपुरा ने दम तोड़ दिया। वहीं, तीन लोगों को गंभीर हालत में सीकर रैफर कर दिया। जिनमें से गंभीर घायल जगदीश निवासी लालास ने सीकर ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। पुलिस ने जगदीश के शव को सीकर के राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया।

रोडवेज में नहीं थी कोई सवारी

थानाधिकारी चितावा हरिराम ने बताया कि हादसे के वक्त रोडवेज बस में सवारी नहीं थी और कार में 5 लोग सवार थे। जिनमें से विकास और सुरजीत निवासी करणपुरा की कुकनवाली सीएचसी में उपचार के दौरान मौत हो गई। वहीं, जगदीश निवासी लालास ने सीकर ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। बाकी दो गंभीर घायलों का सीकर के सरकारी अस्पताल में उपचार जारी है। पुलिस ने आज सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए है।

पूरी तरह क्षतिग्रस्त हुई कार

उन्होंने बताया कि हादसा इतना जर्बदस्त था कि कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे के कारण सड़क मार्ग पर जाम लग गया। पुलिस ने देर रात ही क्षतिग्रस्त वाहनों को क्रेन की सहायता से सड़क किनारे करवाकर सड़क मार्ग सुचारू करवाया। हालांकि, अभी तक यह पता नहीं चल पाया कि आखिर किसकी गलती के कारण हादसा हुआ। फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।

.