होमइंडिया
राज्य | राजस्थानमध्यप्रदेशदिल्लीउत्तराखंडउत्तरप्रदेश
मनोरंजनटेक्नोलॉजीस्पोर्ट्स
बिज़नेस | पर्सनल फाइनेंसक्रिप्टोकरेंसीबिज़नेस आईडियाशेयर मार्केट
लाइफस्टाइलहेल्थकरियरवायरलधर्मदुनियाshorts

Rajasthan : प्रदेश की ब्यूरोक्रेसी में बड़ा फेरबदल, 201 RAS अधिकारियों के हुए तबादले

10:52 PM Oct 05, 2022 IST | Jyoti sharma

Rajasthan : राजस्थान सरकार के कार्मिक विभाग ने बड़ी संख्या में प्रशासनिक अधिकारियों के तबादले किए हैं। विभाग ने 201 RAS अधिकारियों के ट्रांसफर लेटर जारी किया है। इनमें अल्पा चौधरी को जयपुर में राज्य सूचना निदेशालय का अतिरिक्त निदेशक, राजेंद्र कुमार वर्मा को जयपुर नगर निगम हैरिटेज का अतिरिक्त आयुक्त, बाल मुकुंद असावा को उदयपुर आबकारी विभाग का अतिरिक्त निदेशक, किशोर कुमार को परिवहन विभाग जयपुर का अतिरिक्त आयुक्त, केसर लाल मीणा को जयपुर के कॉलेज शिक्षा का अतिरिक्त आयुक्त, मूलचंद को जयपुर के कृषि एवं पंचायती राज विभाग का संयुक्त शासन सचिव, सुखबीर सैनी को जयपुर के पंजीयन एवं मुद्रांक का अतिरिक्त महा निरीक्षक नियुक्त किया गया है।

वही पंचायती राज विभाग के अतिरिक्त आयुक्त एवं संयुक्त शासन सचिव पद पर राजेश वर्मा को नियुक्ति मिली है। बृजेश कुमार चांदोलिया को जयपुर के खादी बोर्ड का सचिव बनाया गया है। विवेक कुमार को संयुक्त प्रशासन से विशेष सचिव कार्मिक विभाग दिया गया है। पूनम प्रसाद सागर वाणिज्य विभाग के संयुक्त शासन सचिव नियुक्त की गई हैं। नारायण सिंह चरण को मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद कम अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक इजीएस एवं पदेन मुख्य परियोजना अधिकारी, नागौर नियुक्त किया गया है।

परशुराम धानका को दौसा को अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट और अतिरिक्त जिला कलेक्टर नियुक्त किया गया है। गौरव चतुर्वेदी को अतिरिक्त निदेशक आईसी कम परियोजना निदेशक एनएचएम, जयपुर नियुक्त किया गया है। राजन सिंह कविया संयुक्त शासन सचिव कार्मिक विभाग, सुनील भाटी को कार्यकारी निदेशक, राजस्थान स्टेट बेवरेज कॉरपोरेशन लिमिटेड, पंकज कुमार ओझा को रजिस्ट्रार राजस्थान सिविल सेवा अपील अधिकरण, वीरेंद्र सिंह को क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी, कविता पाठक को निदेशक राजस्थान राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद, उदयपुर नियुक्त किया गया है।

प्रियंका जोधावत को जवाहर कला केंद्र का अतिरिक्त महानिदेशक, अनिल कुमार पालीवाल को एसएमएस एवं राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद का अतिरिक्त राज्य परियोजना निदेशक, रचना भाटिया को बीकानेर के बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय का रजिस्ट्रार, नरेंद्र सिंह पुरोहित को मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद के अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक एवं पदेन मुख्य परियोजना अधिकारी, झालावाड़, दीप्ति शर्मा को मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद के अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक एवं पदेन मुख्य परियोजना अधिकारी पाली नियुक्त किया गया है।

मुरलीधर प्रतिहार को अतिरिक्त जिला कलेक्टर एवं अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट करौली, भगवान सिंह को शासन उप सचिव आयुर्वेद विभाग जयपुर, प्रह्लाद सहाय नागा को अतिरिक्त निदेशक छात्रवृत्ति एवं छात्रावास सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग जयपुर, प्रतिभा पारीक को शासन उप सचिव एवं संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी निर्वाचन विभाग, जयपुर नियुक्त किया गया है।

इसके अलावा कई और इसके अलावा कई और प्रशासनिक अधिकारी इस फेरबदल में शामिल है जिसके नाम इस लिस्ट में देख सकते हैं।

201 RAS अधिकारियों की तबादला सूची

Next Article