होमइंडिया
राज्य | राजस्थानमध्यप्रदेशदिल्लीउत्तराखंडउत्तरप्रदेश
मनोरंजनटेक्नोलॉजीस्पोर्ट्स
बिज़नेस | पर्सनल फाइनेंसक्रिप्टोकरेंसीबिज़नेस आईडियाशेयर मार्केट
लाइफस्टाइलहेल्थकरियरवायरलधर्मदुनियाshorts

जैसलमेर में 2 हिरणों का शिकार, पुलिस ने 5 आरोपियों को किया गिरफ्तार

07:24 PM Aug 14, 2023 IST | Sanjay Raiswal

जैसलमेर। राजस्थान के जैसलमेर जिले के सीमावर्ती तनोट क्षेत्र में हिरणों के शिकार का मामला सामने आया है। जैसलमेर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 5 शिकारियों को गिरफ्तार किया है। रविवार देर रात तनोट पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ईशावल कुआं के पास वन विभाग के क्षेत्र में एक संदिग्ध बोलेरो शिकार की नीयत से घूम रही है।

सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई और मौके पर पहुंची। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर संदिग्ध बोलेरो गाड़ी को रुकवाया और तलाशी ली। पुलिस को तलाशी के दौरान गाड़ी के अंदर से दो मृत हिरण मिले, जिनके गले काटे हुए थे। इसके बाद पुलिस ने पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर तनोट थाने लेकर आई।

पुलिस ने बताया कि एक बिना नंबर की सफेद बोलेरो कैंपर गाड़ी संदिग्ध घूमने की सूचना मिली थी। इसके बाद तनोट पुलिस टीम के हैड कांस्टेबल जुगताराम, कांस्टेबल मालाराम, विष्णुराम व चाक संजय कुमार मौके पर पहुंचे और गाड़ी को रूकवाकर तलाशी ली।

पुलिस को तलाशी के दौरान बोलेरो गाड़ी में 2 मृत हिरण मिले। साथ ही शिकार में काम में लिए गए अवैध हथियार भी मिले। पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने हिरणों का शिकार करने की वारदात करना कबूल की।

पुलिस ने गिरफ्तार किए गए आरोपियों में अबरार (26) पुत्र हाजीकमाल खां, तालब खां (30) पुत्र रोजे खां, सुल्तान खां (18) पुत्र सुभान खां, दिलबर खां (20) पुत्र सुभान खां और हबीब खां (19) पुत्र सोढे खां निवासी खुईयाला को गिरफ्तार जैसलमेर वन विभाग को सूचित कर दिया है। पुलिस ने वन विभाग अधिनियम के तहत आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

(इनपुट-श्रीकांत व्यास)

Next Article