होमइंडिया
राज्य | राजस्थानमध्यप्रदेशदिल्लीउत्तराखंडउत्तरप्रदेश
मनोरंजनटेक्नोलॉजीस्पोर्ट्स
बिज़नेस | पर्सनल फाइनेंसक्रिप्टोकरेंसीबिज़नेस आईडियाशेयर मार्केट
लाइफस्टाइलहेल्थकरियरवायरलधर्मदुनियाshorts

जोधपुर में फिल्मी स्टाइल में ढ़ाई लाख की लूट, हेलमेट पहनकर आए बदमाशों ने कर्मचारियों पर तानी पिस्टल

01:45 PM Feb 07, 2023 IST | Anil Prajapat

जोधपुर। राजस्थान के जोधपुर जिले में बदमाशों ने फिल्मी स्टाइल में लूट की वारदात को अंजाम दिया। हेलमेट पहनकर आए बदमाशों ने आते ही कर्मचारियों पर पिस्टल तान दी और 2 लाख 61 हजार रुपए लूटकर फरार हो गए। लूट की वारदात जोधपुर शहर के उदय मंदिर थाना क्षेत्र में राईका बाग बैंक कॉलोनी स्थित डेल्हीवरी कूरियर कंपनी के ऑफिस में हुई। बदमाशों की यह करतूत सीसीटीवी में कैद हो गई, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। लेकिन, घटना के 2 दिन बाद भी पुलिस आरोपियों का सुराग नहीं लगा पाई है। लूट की सूचना मिलते ही पुलिस ने शहरभर में नाकेबंदी करवाई है। लेकिन, लुटेरे फरार होने में कामयाब हो गए। पुलिस लगातार बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है। लेकिन, अभी तक आरोपी पुलिस की गिरफ्त से दूर है।

पुलिस के मुताबिक घटना के वक्त ऑफिस में कर्मचारी प्रिंस जोशी और हसन अब्बासी मौजूद थे। तभी रविवार रात करीब 9 बजे चार बदमाश ऑफिस के अंदर घुसे गए, जिनके पास पिस्टल थी। चेहरा ना दिखे इसलिए बदमाशों ने हेलमेट पहन रखा था और हाथों में दस्ताने भी पहने हुए थे, ताकि फिंगर प्रिंट न बने। चारों बदमाश दो बाइकों पर सवार होकर ऑफिस के बाहर रूके। दो बदमाश ऑफिस के अंदर दाखिल हुए और दो बाहर ही खड़े रहे। आते ही दोनों बदमाशों पिस्टल निकाल ली। बदमाशों ने पहले हथियारों के दम पर मारपीट की और फिर कुर्सी से उठाकर नीचे फर्श पर बिठा दिया।

बदमाशों ने कर्मचारियों के सिर पर तानी पिस्टल

बदमाशों ने सिर पर पिस्टल तानी दी और कैश के बारे में पूछने लगे। नहीं बताने पर आरोपियों ने जान से मारने की धमकी दी। कैश में बारे में पता चलते ही बदमाश कैश काउंटर की तरफ गए और गल्ले से 2 लाख 68 हजार रुपए निकालकर फरार हो गए। बदमाश जाते-जाते दोनों कर्मचारियों का मोबाइल भी ले गए। जिन्हें बाद में कंपनी के मेन गेट पर फेंक दिया। पुलिस ने बदमाशों की तलाश के लिए नाकेबंदी करवाई। लेकिन, अभी तक आरोपी पुलिस की गिरफ्त से दूर है। फिलहाल, पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।

पुलिस बोलीं-बदमाशों की तलाश जारी, जल्द पकड़ेंगे

उदय मंदिर थाना अधिकारी लेखराज सिंह ने बताया बैंक कॉलोनी में कोरियर कंपनी के ऑफिस में लूट की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और वारदात के बारे में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस लगातार आरोपियों का सुराग लगा रही है।

Next Article