For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

14 बालिग व 5 नाबालिगों के साथ रोज दरिंदगी, PHQ की ओर से जारी अक्टूबर के क्राइम आंकड़ों में खुलासा

प्रदेश के मुख्यमंत्री के तौर पर भाजपा के भजनलाल शर्मा ने कार्यभार संभाल लिया है, लेकिन अब नई सरकार पर महिलाओं पर हो रहे अत्याचार पर अंकुश लगाना चुनौती है।
08:02 AM Dec 16, 2023 IST | Anil Prajapat
14 बालिग व 5 नाबालिगों के साथ रोज दरिंदगी  phq की ओर से जारी अक्टूबर के क्राइम आंकड़ों में खुलासा

जयपुर। राजस्थान में वसुंधरा राजे और अशोक गहलोत का शासन खत्म हो गया है। प्रदेश के मुख्यमंत्री के तौर पर भाजपा के भजनलाल शर्मा ने कार्यभार संभाल लिया है, लेकिन अब नई सरकार पर महिलाओं पर हो रहे अत्याचार पर अंकुश लगाना चुनौती है। पुलिस मुख्यालय द्वारा हाल ही में अक्टूबर माह तक के प्रदेशभर के आंकड़े जारी किए हैं।

Advertisement

आंकड़ों की पड़ताल में सामने आया कि प्रदेश में रोजाना औसतन 14 बालिग और 5 नाबालिगों के साथ दरिदंगी की घटनाएं हो रही हैं। पुलिस ने दुष्कर्म के बाद मुकदमा तो कर लिया, लेकिन ज्यादातर मामलों में जांच पेंडिंग है। ऐसे में दरिंदे बेखौफ घूम रहे हैं।

पुलिस ने इस साल अक्टूबर माह तक हत्या, लूट, हत्या का प्रयास, डकैती, अपहरण, दुष्कर्म, पोक्सो एक्ट, बलवा, नकबजनी, चोरी व अन्य आईपीसी की धाराओं में करीब 2.13 लाख अपराधिक मुकदमे दर्ज किए हैं। इनमें पुलिस ने जांच के बाद 63 हजार से ज्यादा मामलों में एफआर लगा दी। जबकि 1 लाख से ज्यादा मुकदमें पेडिंग है। 98 हजार मुकदमों की तो अभी जांच चल रही है।

यानि करीब 36.86 फीसदी मामलोें में तो पुलिस जांच ही नहीं कर पा रही है। जबकि 1784 मामले में एफआर लगने के बाद अनुसंधान में गंभीर शिकायत मिलने के बाद कोर्ट के आदेश या फिर उच्च अधिकारियों के आदेश पर फिर से जांच के लिए रिओपन किए हैं। ऐसे में पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल उठने लगे हैं।

यहां ज्यादा अनुसंधान पेंडिंग 

पड़ताल में सामने आया कि 18 जिलों में मामलों की जांच नहीं हो रही है। इनमें 41 से लेकर 63% तक मामले पेंडिंग है। सबसे ज्यादा देरी दूदू , जाे दूदू धपुर ग्रा., जयपुर दक्षिण, नीम का थाना, बालोतरा, सांचोर में है। इनमें 50% से ज्यादा मामले पेंडिंग हैं, जबकि नागौर, शाहपुरा, जयपुर पूर्व, जयपुर पश्चिम, कोटपुतली-बहरोड़, भिवाड़ी, बीकानेर, डीग, सवाईमाधोपुर, जैसलमेर, चित्तौड़गढ़ और डूंगरपुर में दर्ज मुकदमों में से 40 से 50% की जांच नहीं हो रही है ।

यह है अपराध की स्थिति 

अपराधमुकदमेएफआर
हत्या1541235
हत्या का प्रयास2581267
डकैती12320
लूट1825412
अपहरण103314661
दुष्कर्म44001690
पोक्सो एक्ट1514266
बलवा2496820
नकबजनी68892771
चोरी3336618230
अन्य14842234044

.