होमइंडिया
राज्य | राजस्थानमध्यप्रदेशदिल्लीउत्तराखंडउत्तरप्रदेश
मनोरंजनटेक्नोलॉजीस्पोर्ट्स
बिज़नेस | पर्सनल फाइनेंसक्रिप्टोकरेंसीबिज़नेस आईडियाशेयर मार्केट
लाइफस्टाइलहेल्थकरियरवायरलधर्मदुनियाshorts

विवादों से रमेश बिधूड़ी का पूराना नाता! सांसद दानिश से पहले सोनिया गांधी और मुसलमानों पर टिप्पणी करके फंसे

विशेष सत्र के दौरान संसद में में बसपा के सांसद दानिश अली के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी को लेकर लगातार बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी मुश्किल में आ रहे हैं।
02:25 PM Sep 23, 2023 IST | Kunal Bhatnagar

Controversial words of MP Ramesh Bidhuri: विशेष सत्र के दौरान संसद में में बसपा के सांसद दानिश अली के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी को लेकर लगातार बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी मुश्किल में आ रहे हैं। जहां विपक्ष लगातार उनके निलंबन की मांग कर रहा है तो दूसरी तरफ बीजेपी ने उन्हें कारण बताओ नोटिस भी जारी कर दिया है।

विवादित बोल को लेकर रहते है चर्चा

इधर, बिधूड़ी के असंसदीय व्यवहार पर लोकसभा अध्यक्ष ने भी कड़ी नाराजगी जताई है, लेकिन यह कोई पहली बार नहीं है जब सांसद रमेश बिधूड़ी ने अपने विवादित बोल को लेकर चर्चा में आए है। इससे पहले भी रमेश बिधूड़ी से जुड़े कई विवाद रहे है। चाहे कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी पर उनके इटालियन मूल को लेकर टिप्पणी हो या मुसलमानों पर, 2015 में संसद में भी चार महिला सांसदों ने उन पर अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया था।

राघव चड्ढा को हराकर संसद पहुंचे

रमेश बिधूड़ी ने 2003 के विधानसभा चुनाव जीत हासिल की, बिधूड़ी को 2003 से 2008 तक वह बीजेपी दिल्ली प्रदेश उपाध्यक्ष रहे के बाद दिल्ली प्रदेश महासचिव की जिम्मेदारी संभाली थी। 2014 तक लगातार विधायक रहने के बाद उन्होंने लोकसभा चुनाव लड़ा और दक्षिणी दिल्ली की प्रतिष्ठित सीट से लोकसभा पहुंचे। 2019 में बीजेपी ने एक बार फिर बिधूड़ी पर भरोसा जताया और वह आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार राघव चड्ढा को हराकर लगातार दूसरी बार लोकसभा चुनाव जीतने में सफल रहे।

इन विवादों में पहले भी फंसे सांसद बिधूड़ी

Next Article